‘नैक’के निर्देशक की अदालत में पेषी पर रोक
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

‘नैक’के निर्देशक की अदालत में पेषी पर रोक

Court Stayed

Court Stayed

चण्डीगढ 23 मार्च, 2023. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट(Punjab and Haryana High Court) के न्यायामूर्ति विकास सूरी ने, ‘‘नैक’(National Assessment and Accreditation Council) के डायरेक्टर श्री एस. सी. शर्मा को 31 मार्च, 2023 को फगवाड़ा की कोर्ट में व्यक्तिगत रूप में पेष होने पर रोक लगा दी है तथा लवली यूनिवर्सिटी जालन्धर को 13 जुलाई, 2023 के लिये नोटिस जारी कर दिया है।
    ‘‘नैक’की तरफ से पेष हुये वरिष्ठ वकील श्री सत्य पाल जैन एवं उनके साथ श्री धीरज जैन एवं करन जंड ने अदालत को बतलाया कि लवली यूनिवर्सिटी जालन्धर ने स्वंय ही नैक बैंगलोर को अपने मूल्याकन के लिये आवेदन दिया। जब उस पर ‘‘नैक’के अधिकारियों ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा तो लवली यूनिवर्सिटी ने स्पष्टीकरण देने की बजाये नैक के विरूद्ध फगवाड़ा की सिविल कोर्ट में मुकद्दमा दायर कर दिया। जब ‘‘नैक’को इसका नोटिस मिला तो उसने एक आवेदन देकर आग्रह किया कि यह मुकद्दमा खारिज किया जाये क्योंकि यह आधारहीन है। परन्तु अदालत ने मुकद्दमा खारिज करने वाली आवेदन पर निर्णय करने की बजाये दोनों पक्षों को 31 मार्च को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेष जारी कर दिया।
    श्री जैन ने कहा कि निचली अदालत का यह आदेष पूर्णतया अनुचित है क्योंकि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नही है। दूसरा जब ‘‘नैक’ने मुकद्दमा ही रद्द करने का आग्रह किया है तो अदालत को पहले उसका निर्णय करना चाहिए।
    हाईकोर्ट ने श्री शर्मा की व्यक्तिगत पेषी पर रोक लगा दी तथा कहा कि निचली अदालत ‘‘नैक’द्वारा मुकद्दमा खारिज के आवेदन पर श्ीाघ्र निर्णय ले।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ में 2 पुलिसवाले सस्पेंड; विभागीय कार्रवाई शुरू, CBI ने रिश्वत केस में किया था गिरफ्तार

चैनकोड कंसल्टिंग LLP का कदम; भारतीय रेलवे के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए ब्लॉकचेन युग की शुरूआत की

चंडीगढ़ पुलिस के ASI और HC को CBI ने रिमांड पर लिया; रिश्वत केस में किया था गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला