Chandigarh Police ASI and HC Suspend: चंडीगढ़ में 2 पुलिसवाले सस्पेंड; CBI ने रिश्वत केस में किया था गिरफ्तार
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

चंडीगढ़ में 2 पुलिसवाले सस्पेंड; विभागीय कार्रवाई शुरू, CBI ने रिश्वत केस में किया था गिरफ्तार

Chandigarh Police

Chandigarh Police ASI and HC Suspend

Chandigarh Police ASI and HC Suspend: सीबीआई द्वारा रिश्वत केस में गिरफ्तार किए गए चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई वीरेंद्र कुमार और हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने इनके सस्पेंशन आर्डर जारी कर दिए हैं। आदेश में जानकारी दी गई कि, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और दोनों को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है।

Chandigarh Police ASI and HC Suspend
Chandigarh Police ASI and HC Suspend

 

दोनों 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर

बतादें कि, रिश्वत केस के आरोपी एएसआई वीरेंद्र कुमार और हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह को सीबीआई ने 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 22 मार्च को सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड हासिल की। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट से 4 दिन रिमांड देने की गुजारिश की थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी।

आपको बतादें कि, वीरेंद्र कुमार की वर्तमान में सेक्टर 24 पुलिस चौकी में ड्यूटी थी। जबकि हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह थाना 11 में तैनात था। इससे पहले रणदीप सेक्टर 24 पुलिस चौकी में तैनात रह चुका है।

फर्जी रेप केस बनाकर मांग रहे थे रिश्वत

दरअसल, सीबीआई की यह पूरी कार्रवाई धनास निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर हुई। उक्त व्यक्ति ने सीबीआई को शिकायत देते हुए एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमे उसने बताया था कि, हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह उससे फर्जी रेप केस के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांग रहा है। 20 हजार की राशि में हेड कॉन्स्टेबल ने 10 हजार रूपए उससे धनास आकर ले लिए हैं।

जबकि बचे 10 हजार रूपए देने के लिए वह व्हाट्सएप पर कॉल पर कॉल किए जा रहा है और उसपर दवाब बना रहा है। साथ ही वह बार-बार उक्त एएसआई का नाम ले रहा है और एएसआई से मिलने-मिलाने की बात कहता है। शिकायतकर्ता व्यक्ति ने सीबीआई से कहा कि, वह बेक़सूर है और पैसे नहीं देना चाहता। हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हेड कॉन्स्टेबल के परिजन बोले- सीबीआई ने धक्का-मुक्की की

इधर, हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह के परिजन ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है कि, जब सीबीआई की टीम रणदीप सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची तो इस दौरान टीम ने घर की महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की। टीम के साथ कोई भी लेडीज नहीं थी। हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह के परिजन ने इस संबंध में सेक्टर-17 थाना पुलिस में शिकायत दी है।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह भी पढ़ें- कुत्ते भौंके तो भाग पड़ा शेर, VIDEO; इलाके में शिकार के लिए घुसा था, मगर मामला उल्टा पड़ गया, लोग बोले- ये तो गजब बेइज्जती है!