Chandigarh Police ASI and HC Suspend: चंडीगढ़ में 2 पुलिसवाले सस्पेंड; CBI ने रिश्वत केस में किया था गिरफ्तार
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

चंडीगढ़ में 2 पुलिसवाले सस्पेंड; विभागीय कार्रवाई शुरू, CBI ने रिश्वत केस में किया था गिरफ्तार

Chandigarh Police

Chandigarh Police ASI and HC Suspend

Chandigarh Police ASI and HC Suspend: सीबीआई द्वारा रिश्वत केस में गिरफ्तार किए गए चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई वीरेंद्र कुमार और हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने इनके सस्पेंशन आर्डर जारी कर दिए हैं। आदेश में जानकारी दी गई कि, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और दोनों को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है।

Chandigarh Police ASI and HC Suspend
Chandigarh Police ASI and HC Suspend

 

दोनों 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर

बतादें कि, रिश्वत केस के आरोपी एएसआई वीरेंद्र कुमार और हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह को सीबीआई ने 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 22 मार्च को सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड हासिल की। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट से 4 दिन रिमांड देने की गुजारिश की थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी।

आपको बतादें कि, वीरेंद्र कुमार की वर्तमान में सेक्टर 24 पुलिस चौकी में ड्यूटी थी। जबकि हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह थाना 11 में तैनात था। इससे पहले रणदीप सेक्टर 24 पुलिस चौकी में तैनात रह चुका है।

फर्जी रेप केस बनाकर मांग रहे थे रिश्वत

दरअसल, सीबीआई की यह पूरी कार्रवाई धनास निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर हुई। उक्त व्यक्ति ने सीबीआई को शिकायत देते हुए एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमे उसने बताया था कि, हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह उससे फर्जी रेप केस के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांग रहा है। 20 हजार की राशि में हेड कॉन्स्टेबल ने 10 हजार रूपए उससे धनास आकर ले लिए हैं।

जबकि बचे 10 हजार रूपए देने के लिए वह व्हाट्सएप पर कॉल पर कॉल किए जा रहा है और उसपर दवाब बना रहा है। साथ ही वह बार-बार उक्त एएसआई का नाम ले रहा है और एएसआई से मिलने-मिलाने की बात कहता है। शिकायतकर्ता व्यक्ति ने सीबीआई से कहा कि, वह बेक़सूर है और पैसे नहीं देना चाहता। हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हेड कॉन्स्टेबल के परिजन बोले- सीबीआई ने धक्का-मुक्की की

इधर, हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह के परिजन ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है कि, जब सीबीआई की टीम रणदीप सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची तो इस दौरान टीम ने घर की महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की। टीम के साथ कोई भी लेडीज नहीं थी। हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह के परिजन ने इस संबंध में सेक्टर-17 थाना पुलिस में शिकायत दी है।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह भी पढ़ें- कुत्ते भौंके तो भाग पड़ा शेर, VIDEO; इलाके में शिकार के लिए घुसा था, मगर मामला उल्टा पड़ गया, लोग बोले- ये तो गजब बेइज्जती है!