एल्विश यादव की गिरफ्तारी से बेखबर हैं मुनव्वर फारूकी, कहा- मेरा फोन बंद था, मुझे कोई आइडिया नहीं!

एल्विश यादव की गिरफ्तारी से बेखबर हैं मुनव्वर फारूकी, कहा- मेरा फोन बंद था, मुझे कोई आइडिया नहीं!

Munawar Faruqui Reaction

Munawar Faruqui Reaction

Munawar Faruqui React On Elvish Yadav Arrest : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एल्विश को रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के केस में वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.  नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं अब एल्विश की गिरफ्तारी पर बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन सामने आया है. 

एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर क्या बोले मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव के गिरफ्तार होने पर रिएक्ट करते हुए बताया है कि उन्हें इस बारें में कुछ पता ही नहीं था क्योंकि उनका फोन बंद था. मुनव्वर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि- हां मुझे मालूम पड़ा अभी फिर मैंने चेक किया तो मेरा फोन था. मैं शूट पर था इसलिए मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है इस बारे में. मेरा फोन तो बंद था. मेरे फोन की बेटरी पूरी डेड हो चुकी है. मुझे नहीं पता ये सब कब और कैसे हुआ है. 

होली शूट में बिजी थे मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने बताया है कि वो होली का शूट करने में बिजी थी इसलिए वो 2, 3 दिन से इंटरनेट से दूर हैं. इसलिए उन्होंने एल्विश के केस के बारें में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. बात दें कि हाल ही में एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर कर मुनव्वर फारूकी को अपने धर्म पर कुर्बान करने की बात कही थी. 

मुनव्वर को गले लगाने पर एल्विश पर भड़के हिंदू धर्म के कुछ लोग

दरअसल, हुआ यूं था कि मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव का सेलेब्रेटी चेरिटी मैच से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एल्विश मुनव्वर को गले लगाते नजर आए थे. ऐसा करता देखा एल्विश के फैन उन पर भड़क गए थे. एल्विश ने अपनी इस हरकत पर उन्हें मांफी मांगते हुए कहा था कि अपने सनातन धर्म के लिए 100 मुनव्वर फारूकी कुर्बान. 

एल्विश को हो सकती है 10 साल की जेल

एल्विश यादव के केस की बात करें तो उनपर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था. उनकी गैंग के कुछ लोगों को कुछ महीने पहले ही गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल एल्विश को पुछताथ के लिए न्याहिक हिरासत में लिया गया है. कोर्ट में पेश होने के बाद और पूछताछ के बाद अगर एल्विश दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की जेल भी हो सकती है.  

यह पढ़ें:

सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, 58 की उम्र में मां ने दिया बेटे को जन्म, पिता बलकौर सिंह ने शेयर की फोटो

अक्षरा सिंह का नया गाना इस फागुन मचाएगा धमाल, यश कुमार के साथ दिखी गजब की केमेस्ट्री

तृप्ति डिमरी ने डबल की फीस? पर 'भूल भुलैया 3' के कार्तिक आर्यन के सामने उनकी सैलरी कुछ नहीं!