MP Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश में रेल हादसा; ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरे, भोपाल से इटारसी जाने के दौरान डिरेल
BREAKING
ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला; ईरानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही, अमेरिका ने हमला कर दर्जनभर बंकर बस्टर बम गिराए गुजरात में AAP ने BJP को हराया; उपचुनाव में जीत से गदगद केजरीवाल, दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद आई बड़ी खुशखबरी पंजाब में AAP की जीत; लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में संजीव अरोड़ा ने बाजी मारी, कांग्रेस को इतने वोटों से हराया, BJP का प्रदर्शन ठीक! 'अब अमेरिका को तो पक्का मारेंगे'; UNSC की आपात बैठक में ईरान का बड़ा ऐलान, रूस बोला- अमेरिकी हमला खतरनाक और उकसावे वाला लुधियाना वेस्ट उपचुनाव का रिजल्ट; आम आदमी पार्टी को बढ़त, कांग्रेस के साथ चल रही टक्कर, अब तक इतने वोटों का अंतर, यहां देखें

मध्य प्रदेश में रेल हादसा; ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरे, भोपाल से इटारसी जाने के दौरान डिरेल, आनन-फानन में मौके पर पहुंची रेलवे टीम

MP Train Accident 3 Coaches Derailed Going From Bhopal To Itarsi

MP Train Accident 3 Coaches Derailed Going From Bhopal To Itarsi

MP Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। भोपाल से इटारसी की तरफ जाने के दौरान एक मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) डिरेल हो गई। मालगाड़ी के तीन कोच अचानक पटरी से उतर गए। यह हादसा मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ।

गनीमत रही कि इस हादसे में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे किसी और ट्रैक पर नहीं आए। इसके साथ ही कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में रेलवे अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत और बहाली का काम शुरू किया गया।

2 कोच उठा लिए गए हैं

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि, यह हादसा दोपहर 1 बजे के करीब हुआ। हादसे के वक्त मालगाड़ी की रफ्तार भी बहुत तेज नहीं थी। उस वक्त मालगाड़ी 30 की रफ्तार में चल रही थी। फिर भी कोच पटरी से कैसे उतर गए। इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल, पहला काम बहाली का सुचारु रूप से किया जा रहा है। ट्रैक से 2 कोच उठा लिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि, मालगाड़ी वाले ट्रैक को छोड़कर नजदीक के किसी और ट्रैक पर ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। रेलवे की टीम मरम्मत के काम में जुटी है।

7 सितंबर को मध्य प्रदेश में हुआ था रेल हादसा


मध्य प्रदेश में रेल हादसा; इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप, जबलपुर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी ट्रेन

देश में पिछले कुछ महीनों से रेल हादसों की संख्या एकदम से बढ़ी है। अब तो आएदिन देश के किसी न किसी हिस्से में कोई न कोई ट्रेन या मालगाड़ी पटरी से उतर जा रही है। मालूम रहे कि, जुलाई-अगस्त महीने में एक के बाद एक रेल हादसे सामने आए। अलग-अलग जगहों पर मालगाड़ियों को बेपटरी होते हुए देखा गया। वहीं इस दौरान यात्री ट्रेनें भी हादसे का शिकार हुईं और कई लोगों की मौत हुई।