MP Ratlam Train Fire No Injuries or Casualties Reported

भीषण आग लगी और फिर भी दौड़ती रही ट्रेन, VIDEO; यात्रियों में अफरा-तफरा मची, ऐसे बचाई जान, दो कोच खाक

MP Ratlam Train Fire

MP Ratlam Train Fire

MP Ratlam Train Fire: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार को कई जिंदगियां बाल-बाल बच गईं। दरअसल, रतलाम के प्रीतमनगर स्टेशन के नजदीक एक ट्रेन में अचानक आग लग गई। ट्रेन में लगी आग धीरे-धीरे भीषण होती जा रही थी। आग की घटना के बीच ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई। यात्रियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि, आग लगने के बावजूद ट्रेन काफी दूर तक अपनी स्पीड में दौड़ती रही। यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग करने के बाद भी ट्रेन काफी देर तक नहीं रुकी। फिलहाल, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग पर भी काबू पा लिया गया है। ट्रेन के दो कोच जलकर खाक हो गए हैं। वहीं, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

रतलाम DRM रजनीश अग्रवाल ने बताया कि, ट्रेन में आग लगने के बाद आसपास की फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं और आग पर काबू पा लिया गया है। जल्द से जल्द ट्रेन को ठीक करके रवाना किया जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि, आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा। यात्रियों के लिए बस और प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था की जा रही है ताकि वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

सुबह 7 बजे लगी आग

बताया जाता है कि, आग लगने की घटना करीब 7 बजे की है। पहले ट्रेन के सिर्फ एक कोच में अचानक आग लगी। लेकिन देखते ही देखते ही कोच में आग विकराल हो गई हवा में इसकी तेज लपटें बगल के कोच में भी पहुंच गईं। जिसके बाद ट्रेन का एक और कोच जलने लगा। ट्रेन के दोनों कोच भीषण रूप से जल रहे थे। ट्रेन इंदौर जा रही थी।

वीडियो(एएनआई के हवाले से)