Monsoon delayed in Himachal, Biparjoy storm also abated, 24 will get relief
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने से मानसून हुआ लेट, बिपरजॉय तूफान राज्य में बेससर हुआ साबित, 24 को मिलेगी राहत

Monsoon delayed in Himachal, Biparjoy storm also abated, 24 will get relief

Monsoon delayed in Himachal, Biparjoy storm also abated, 24 will get relief

शिमला:हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने से मॉनसून लेट हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक छिटपुट बारिश के अलावा प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यहां तक कि बिपरजॉय तूफान भी राज्य में बेससर साबित हुआ है। हालांकि, इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में राज्य के 6 जिलों में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है।

सोमवार रात राज्य के 6 जिलों में बारिश हुई। सिरमौर के पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 53.2 मिलीमीटर, धौलाकुआं में 41.5 मिलीमीटर और नाहन ने 22.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। शिमला, सोलन, मंडी, बिलासपुर और किन्नौर जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।

पश्चिमी विक्षोभ ने मॉनसून को लटकाया  

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला  के अनुसार पहले 22 और 23 जून के लिए ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया गया था। लेकिन ताजा बुलेटिन में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से 24 जून तक कुछेक क्षेत्रों में ही तेज बारिश हो सकती है। इससे मानसून की एंट्री में देरी हो सकती है। हिमाचल में मॉनसून अमूमन 20 जुलाई तक आ जाता है। लेकिन इस बार इसके 10 दिन तक लेट होने के आसार हैं। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ या कुछेक स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का कहना है कि कई क्षेत्रों में हुई बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय​ के असर के कारण हुई है। अगले दो-तीन दिन तक इसका इंपेक्ट रह सकता है।