Baltana Encounter Near Chandigarh| चंडीगढ़ के पास बड़ा एनकाउंटर; जीरकपुर के बलटाना में पुलिस और बदमाशों के बीच चलीं गोलियां
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

चंडीगढ़ के पास बड़ा एनकाउंटर; जीरकपुर के बलटाना में पुलिस-बदमाशों के बीच चलीं गोलियां, होटल में छिपे थे, घेराबंदी हुई तो भड़क गए

Mohali Zirakpur Baltana Encounter Near Chandigarh Latest Update

Mohali Zirakpur Baltana Encounter Near Chandigarh Latest Update

Baltana Encounter Near Chandigarh: चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली के जीरकपुर स्थित बलटाना में एक बार फिर पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश बलटाना के अंदर एक नामी होटल में छिपे हुए हैं। जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उक्त होटल में छापा मारा और घेराबंदी की तो बदमाश भड़क गए और पकड़े जाने के डर से गोलीबारी शुरू कर दी। जहां इस बीच पुलिस को भी बचाव में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने होटल के साथ-साथ आसपास इलाके का घेराव भी रखा था ताकि बदमाश किसी भी कीमत पर भाग न पाएं।

फिलहाल, बताया जा रहा है कि तीनों ही बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है, मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगने की खबर है, साथ ही एक डीएसपी के घायल होने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये तीनों बदमाश बंठिंडा व्यापारी मर्डर केस से संबन्धित हैं। मर्डर करने के बाद ये वहां से फरार होकर जीरकपुर के बलटाना स्थित होटल ग्रैंड विस्टा में आकर छिप गए थे। तीनों बदमाश गैगस्टर अर्श डल्ला ग्रुप से संबंध रखते हैं। 

पिछले महीने में ही बलटाना में हुई थी मुठभेड़

मालूम रहे कि, पिछले महीने ही 13 अक्टूबर शाम को बलटाना में ही पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने गई थी। जहां खुद को घिरता देख बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी क्रॉस गोलीबारी की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई थी और उसे पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया गया था और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई थी। वहीं करीब दो-तीन बदमाश मौके से भाग निकले थे और जंगल एरिया में जा छुपे थे।