Modern land measurement system will be established in the state
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Haryana : प्रदेश में स्थापित की जाएगी आधुनिक भूमि माप प्रणाली, प्रदेश में खरीदे जाएंगे 300 नये रोवर, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में सोनीपत व करनाल जिले का चयन : मुख्यमंत्री

Manohar-Lal-New

Modern land measurement system will be established in the state

Modern land measurement system will be established in the state: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक आधुनिक भूमि माप प्रणाली स्थापित की जाएगी, जो सदियों पुराने श्रृंखला (जरीब) आधारित मापन का स्थान लेगी। इससे भूमि के माप में अधिक सटीकता और विश्वसनीयता आएगी और विवादों की गुंजाइश कम होगी। प्रदेश में इसके लिए अब 300 नये रोवर खरीदे जाएंगे ताकि हर जिले तथा तहसील का लार्ज स्केल मैपिंग से सम्बंधित कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज स्वामित्व योजना के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

प्रथम चरण में दो जिलों का चयन किया गया 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में दो जिलों का चयन किया गया है, जिनमें सोनीपत तथा करनाल जिले शामिल हैं। इन जिलों के लाल डोरे क्षेत्र से बाहर नगर निगम क्षेत्रों के तहत आने वाली कृषि भूमि व राजस्व भूमि पर लार्ज स्केल मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा, परिवार पहचान पत्र के साथ हर प्रॉपर्टी को भी लिंक किया जाएगा। इन जिलों में यह कार्य 15 अप्रैल, 2023 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

ये रहे बैठक में मौजूद

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव, टी.वी.एस.एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, वी. उमाशंकर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव, आमना तसनीम, सोनीपत के उपायुक्त, ललित कुमार, करनाल के उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त सोनीपत, श्रीमती मोनिका गुप्ता, मिशन डायरेक्टर लार्ज स्केल मैपिंग, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गिरीश कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

पैरोल में 3 दिन बचे तो राम रहीम हुए भावुक:श्रद्धालुओं से बोला,मेरी क्या औकात ?

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में आंदोलन करेंगे शिक्षक: 62 हजार टीचरों की सैलरी फंसी !