Miscreants continue to wreak havoc in Haryana's Karnal: हरियाणा के करनाल में बदमाशो का कहर जारी: आज सुबह हुई 55 राउंड फायरिंग

हरियाणा के करनाल में बदमाशो का कहर जारी: आज सुबह हुई 55 राउंड फायरिंग

undefined

Miscreants continue to wreak havoc in Haryana's Karnal:

Miscreants continue to wreak havoc in Haryana's Karnal:हरियाणा में बदमाशो का कहर जारी है। आज सुबह 3 बजे करनाल में बदमाशों ने सागा म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद बदमाश 2 बाइकों पर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।

मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों की टीम ने कहा कि यहां अल्फा सिटी में करीब 55 राउंड फायरिंग की गई है। बिल्डिंग और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कंपनी के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है कि पहले उन्हें धमकी मिली हो या किसी पर शक है क्या?

सागा म्यूजिक कंपनी के मालिक का नाम सुमित सिंह हैं। उन्होंने करनाल की अल्फा सिटी में मकान नंबर 1244 में ऑफिस खोला हुआ है। बुधवार सुबह लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। तुरंत SP गंगाराम पूनिया, DSP राजीव, सदर थाना प्रभारी तरसेम सिंह समेत फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची।

पुलिस टीम को मौके से गोलियों के कई खोल बरामद हुए हैं। फिलहाल धमकी या फिरौती मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन फायरिंग की मात्रा को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

अल्फा सिटी के एंट्री और एग्जिट गेट पर हर समय सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। इसके बावजूद बड़ी आसानी से बदमाश म्यूजिक कंपनी पर फायरिंग करके वापस चले गए। पुलिस एंट्री गेट पर लगे CCTV कैमरे और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।