Meet New Internet Sensation Called Slum Princess Of India Maleesha Kharwa

मिलिए मलीशा खारवा से जिन्हें कहा जाता है Slum Princess Of India, 15 की उम्र में झटक लीं दो हॉलीवुड फिल्‍में

Slum Princess Of India Maleesha Kharwa

Meet New Internet Sensation Called Slum Princess Of India Maleesha Kharwa

Slum Princess Maleesha Kharwa : आज हम उस 15 साल की लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जो मुंबई के धारावी में झुग्गी में रहती है। तीन साल पहले एक हॉलीवुड डायरेक्टर ने उन्हें देखा तो बस देखते ही रह गए। अब मलीशा ' Slum Princess Of India' के नाम से जानी जाती हैं। 

'कहते हैं कि किस्मत भी उनका साथ देती है, जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।' कुछ ऐसा ही हुआ है मुंबई के धारावी में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली 15 साल की मलीशा खारवा के साथ। जब वो महज पांच साल की थीं, तब उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को एक फैशन शो में रैंप से उतरते हुए देखा था। तभी उन्होंने फैसला किया कि ये एक ऐसी दुनिया है, जिसका वो हिस्सा बनना चाहती हैं। वो बचपन से ही बड़े सपने देखती थीं, लेकिन रास्ता आसान नहीं था। होता भी कैसे? जिस लड़की का परिवार सड़क पर रहता हो और एक टाइम का खाना बामुश्किल नसीब होता हो... उसके लिए अपने सपनों को पूरा करना तो छोड़ो, देखना भी बहुत दूर की बात थी। लेकिन मलीशा की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। वो आज ना सिर्फ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, बल्कि उनके पास दो हॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर हैं। उन्हें 'स्लम प्रिंसेस' भी कहा जाता है। आखिर वो कैसे इस मुकाम तक पहुंचीं, आइये आज 'मंडे मोटिवेशन' में उनकी इस इंस्पिरेशनल जर्नी के बारे में जानते हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं मलीशा (Slum Princess Of India Maleesha Kharwa)
मलीशा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 225,000 फॉलोअर्स हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग में उनका टैलेंट, इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट क्रिएटर की जर्नी के रूप में डेवलप हुआ है। वो डायनैमिक शूट्स के लिए जानी जाती हैं और उनका सोशल मीडिया उनकी गहरी क्रिएटिविटी को दर्शाता है।

Forest Essentials नामक ब्रांड के लिए हुई सिलेक्ट
हाल ही में, मलीशा लग्ज़री ब्रांड Forest Essentials के नए कैंपेन युवती सिलेक्शन (Yuvati Selection) के लिए सिलेक्ट हुई है। इस सामाजिक कैंपेन के माध्यम Underprivileged बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है। वो अपने टैलेंट से सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। मलीशा आज उन हजारों लड़कियों को प्रेरित करती हैं, जो गरीबी में पैदा हुई हैं, लेकिन सपने देखने और खुद पर विश्वास करने की हिम्मत रखती हैं। वो अब फैशन की दुनिया में तूफान लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कैसे मिलीं मलीशा, कब हुईं फेमस?
मलीशा खारवा (Slum Princess Of India Maleesha Kharwa) को साल 2020 में मुंबई में हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने खोजा था। बाद में उन्होंने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था। फिर वो धीरे-धीरे पॉप्युलर होने लगीं। अपना खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स बनते चले गए। हाल के सालों में उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं और वो शॉर्ट मूवी 'लिव योर फेयरीटेल' (Live Your Fairytale) में भी काम कर चुकी हैं।

ऐसे हुई थी मलीशा से पहली मुलाकात
रॉबर्ट हॉफमैन अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए फरवरी 2020 में भारत आए थे। वो वेस्टर्न यूरोप में डांस टूर के लिए जाने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन लगा हुआ था और वो वीडियो के लिए किसी झुग्गी में रहने वाले बच्चे की तलाश कर रहे थे। रॉबर्ट ने कहा था, 'मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसने झुग्गी में एक छोटी लड़की को देखा था जो बेहद खूबसूरत थी, और वो मलीशा थी। लेकिन मैंने उसे काम पर नहीं रखा, क्योंकि वो पार्टिसिपेट करने के लिए बहुत ही खूबसूरत थी और मैंने उसके बजाय उसके कजिन को काम पर रखा था।'

दो हॉलीवुड मूवीज का मिला ऑफर
Future
में कुछ बड़ा करने की उमंग भरी मलीशा को अभी से ही दो हॉलीवुड मूवीज ऑफर हो चुकी हैं। उन्हें अरसाला कुरैशी और जस सगु की 'लिव योर फेयरीटेल' (Live Your Fairytale) में साइन किया गया है, जोकि एक शॉर्ट मूवी है। ये यूट्यूब पर है। इसमें कोई भी प्रोफेशनल एक्टर्स नहीं है। इसमें झुग्गी में रहने वाले पांच बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो जिंदगी में पहली बार एक रेस्त्रां में खाना खाने जाते हैं।

मलीशा में है नैचुरल टैलेंट
रॉबर्ट ने खुलासा किया कि " वो मलीशा को पाकर कितने खुश थे।", उन्होंने कहा, 'वहां वो किसी भी शहर के झुग्गी निवासियों के बीच खड़ी थी, लेकिन उसका चेहरा बहुत अलग था। मुझे नहीं पता कि कोई उसे पहले अनदेखा कर सकता था। उन्होंने पहली मुलाकात को याद किया। रॉबर्ट ने कहा कि मलीशा के अंदर नैचुरल टैलेंट है।

'मुझे बहुत गर्व और खुशी होती है'
मलीशा खारवा ने कहा, 'मैं अभी जहां हूँ, उससे बहुत खुश हूँ। कई बार लोग मुझे कहीं देखते हैं और सोशल मीडिया के कारण मुझे पहचानते हैं। वे वास्तव में मुझे बताते हैं कि वे फैन हैं, जो मुझे बेहद गर्व और खुशी देता है।'