Student Fainted 10th Result- 10वीं के रिजल्ट में ज्यादा नंबर देख बेहोश हुआ स्टूडेंट; ICU में भर्ती, 93.5% नंबर थे

10वीं के रिजल्ट में ज्यादा नंबर देख बेहोश हुआ स्टूडेंट; ICU में भर्ती, काफी देर होश नहीं आया तो अस्पताल लेकर भागे परिजन

Meerut Student Fainted To See 10th Result UP Board Latest Update

Meerut Student Fainted To See 10th Result UP Board Latest Update

Student Fainted To See 10th Result: अक्सर देखने में आता है कि किसी परीक्षा में कम नंबर आने पर स्टूडेंट पैनिक हो जाते हैं और ऐसे में या तो उनकी तबीयत बिगड़ जाती है या फिर वे खुद से कुछ गलत कदम उठा लेते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से अब जो घटना सामने आई है। वह पूरी तरह से उल्टा है और बेहद हैरान करने वाली है। यहां एक स्टूडेंट की तब तबीयत बिगड़ गई जब उसने 10वीं की परीक्षा में अपने ज्यादा नंबर देख लिए। स्थिति ऐसा पैदा हुई कि स्टूडेंट को आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागना पड़ा। जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया।

दरअसल, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th-12th Result 2024) 20 अप्रैल को जारी किया गया। 10वीं में 89.55% और 12वीं में 82.60% स्टूडेंट्स पास हो गए। कई स्टूडेंट्स 80% और 90% से ऊपर नंबर लाए। इन स्टूडेंट्स में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन इस बीच मेरठ में 93% से ज्यादा नंबर लाने वाले 10वीं के स्टूडेंट अंशुल की खुशियां गम में तब्दील हो गईं।

अंशुल ने जब अपना 10वीं का रिजल्ट चेक किया और उम्मीद से ज्यादा अपने नंबर देखे तो वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद में घर में अफरा-तफ़री मच गई। पहले तो घर में अंशुल को पानी के छिड़काव से और आवाज देकर व हिला-डुलाकर होश में लाने की कोशिश की गई, मगर जब अंशुल नहीं उठा तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां होश न आने पर डॉक्टरों ने अंशुल को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। फिलहाल, अंशुल की हालत अब ठीक बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरी घटना मेरठ के पालमपुर इलाके की है। यहां रहने वाले अंशुल के पिता सुनील कुमार ने बताया कि वह डाकघर में संविदा पर पोस्टमैन की नौकरी करते हैं। उनके बेटे अंशुल की उम्र 16 साल है और इस साल उसने महर्षि दयानंद इंटर कालेज शिव नगर मोदीपुरम से दसवीं की परीक्षा दी थी। शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जब घोषित हुआ तो वह घर पर ही लैपटॉप पर अपना रिजल्ट देख रहा था। जब उसने रिजल्ट देखा तो पता चला कि उसके 93.5% नंबर आए हैं। इतने नंबर आने पर अंशुल के साथ-साथ हम भी हैरान थे क्योंकि हमने इतनी उम्मीद नहीं की थी।

लेकिन अंशुल की इस सफलता से पूरा परिवार खुश बहुत था। अंशुल भी बहुत खुश हो रहा था लेकिन इस बीच वह अचानक से बेहोश होकर गिरा पड़ा। जिसके बाद हमारी सारी खुशी एक तरफ रह गई और हम अंशुल को होश में लाने की कोशिश करने के साथ उसे अस्पताल लेकर भागे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अंशुल को ICU में भर्ती कर लिया। फिलहाल अंशुल के ज्यादा नंबर और ऐसे में उसके बेहोश होने की हर तरफ चर्चा हो रही है।