Mayor's free parking announcement turns out to be a bundle of lies

मेयर की फ्री पार्किंग घोषणा निकली झूठ का पुलिंदा

Mayor's free parking announcement turns out to be a bundle of lies

Mayor's free parking announcement turns out to be a bundle of lies

Mayor's free parking announcement turns out to be a bundle of lies- चंडीगढ़। दिवाली से पहले चंडीगढ़ के मेयर ने घोषणा की थी कि पूरे शहर में 1 दिसंबर से दोपहिया वाहनों की कोई पार्किंग राशि नहीं वसूली जाएगी। शुक्रवार 1 दिसंबर से नगर निगम की ओर से सब पार्किंगों में दोपहिया वाहनों से धड़ाधड़ पार्किंग की वसूली की जा रही है। आप पार्षद प्रेमलता ने इस पर मेयर की आलोचना करते हुए कहा कि यह चंडीगढ़ की जनता के साथ सरासर धोखा है।

दिवाली से पहले मेयर ने अपनी इस घोषणा को जनता के लिए दिवाली गिफ्ट का नाम दिया था जोकि आज बिना मिठाई के खाली डिब्बा साबित हुई। प्रेमलता ने कहा कि मेयर पूरे साल में हर काम में बिलकुल नाकामयाब रहे और चंडीगढ़ के विकास के लिए कोई काम नहीं कर सके। अब चुनाव नज़दीक आते देख झूठे वादों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं । प्रेमलता ने कहा कि बीजेपी की सरकार को अब झूठे वादे करना बंद कर देना चाहिए ।

पार्षद योगेश ढींगरा ने मेयर अनूप गुप्ता से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा मांगा 

आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 25 के पार्षद योगेश ढींगरा ने मेयर अनूप गुप्ता को आड़े हाथों लिया। पार्षद ने कहा मेयर अनूप गुप्ता ने चंडीगढ़ की जनता को गुमराह किया है और उनका कोई हक नहीं है कि वह इस कुर्सी पर बैठे रहे, उनको तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब से वह मेयर बने हैं तब से वह लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं। सदन की किसी भी हाउस मीटिंग में वह किसी को भी साथ लेकर नहीं चले।

वह हर बात पर अपनी मनमर्जी करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि उन्होंने जनता को दीपावली का तोहफा दिया था की 1 दिसंबर से टू व्हीलर पार्किंग फ्री की जाएगी परंतु आज पूरे शहर में हर पार्किंग में टू व्हीलर की पर्चियां कट रही है। मेयर अनूप गुप्ता ने बिना सदन की अनुमति के किस तरह पूरे शहर में घोषणा कर दी की 1 दिसंबर से पूरे चंडीगढ़ में टू व्हीलर पार्किंग फ्री की जाएगी परंतु आज उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है इसलिए उनको तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।

पार्षद ने आगे कहा कि भाजपा ने पिछले 9 सालों ने लोगों से झूठे वादे किए हैं और अभी तक किसी भी वर्ग को किसी भी तरह की कोई भी राहत नहीं दी है उल्टा झूठे वादे कर कर लोगों को गुमराह किया है और उनकी जिंदगियों से खिलवाड़ किया है।