भाजपा सदस्यता ग्रहण किया अनेकों ने।

भाजपा सदस्यता ग्रहण किया अनेकों ने।

BJP Membership

BJP Membership

(अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)

विजयवाड़ा :: (आंध्र प्रदेश) BJP Membership: प्रदेश के राजोलु निर्वाचन क्षेत्र में, प्रमुख उद्योगपति डोड्डस ह्यूटल प्रमुख डोड्डा नागाबाबू सैकड़ों लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। राजोलु निर्वाचन क्षेत्र में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इस संबंध में, पूर्व विधायक मनेपल्ली अय्याजी वेमा, राजोलु में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, बुधवार को भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव पुरंदेश्वरी डोड्डा ना ने मंगलवार को अयानिविली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विजय सभा में कहा। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले दोड्डा नागाबाबू को पार्टी की स्कार्फ पहनाकर पार्टी में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर नागाबाबू डोड्डा ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश राज्य में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास करेंगे। 

जिला से मल्कीपुरम के अनेक कार्यकर्ताओं ने आईनविल्लू मैं आयोजित भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में लगभग 20 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय कमेटी महामंत्री वा पूर्व मंत्री श्रीमती पुरंदेश्वरी जी के नेतृत्व में सभा मंच पर पार्टी सदस्यता ग्रहण समाजसेवी अध्यात्मिक भावनाओं से भरे श्रीमान दोड्डा नागबाबू  के नेतृत्व में 20  कारों में आकर एक रैली का आयोजन किया और उसके बाद क्रमशां पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया नागबाबू ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी जी के विकासशील योजनाएं अनेक प्रकार के ग्रामीणों के हितैषी योजनाओं को देखकर मैं पहली बार इस पार्टी का क्रियाशील सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं कहा इसके अलावा मैं भारतीय जनता पार्टी के विचारों से और उस पार्टी के सिद्धांतों से बहुत करीब रहा एक सामान्य सदस्य के तौर पर अब मैं क्रियाशील कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं देने के लिए तत्पर हूं कहा और इनके अन्य रिश्तेदारों  तथा अड़ोस पड़ोस ग्रामीण भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें सर्व श्री डीएसएन प्रसाद (नागबाबू) तथा दोडा हनुमंत, दा वाला बाबू, दी बाबू डीसा बी चंद्राराऊ डी शिवा डी श्रीनिवास रत्नमाला नागेश्वर राव गोलू कुट्टी रामबाबू गोलू कुट्टी सुब्रमण्यम डी बालाजी पॉलिशेट्टी तिरुपति डी चिन्ना पी वासु चुटकुला रामबाबू गीता कोटा जगदीश मूसा कुड़ी चांदनी लंका शिवनारायण आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिनको अनेक पदाधिकारियों ने सभी को भारतीय जनता पार्टी का गमछा उड़ कर मंच पर बधाई दिया और शुभकामनाएं दी

यह पढ़ें:

मार्गदर्शी समूह द्वारा इस भारी शोषण को रोकने के लिए मार्गदर्शी के बही खातों की गहन जांच अनिवार्य है कहा -- एपी सीआईडी

जैविक विज्ञान अनुसंधान बढ़ावा हेतू समझौता।

नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले नौ साल में देश में भारी विकास हुआ - सोमू