अभयपुर में डायरिया के प्रकोप में कई लोग अभी भी गंभीर

अभयपुर में डायरिया के प्रकोप में कई लोग अभी भी गंभीर

Diarrhea Outbreak in Abhaypur

Diarrhea Outbreak in Abhaypur

जाजपा नेता ओपी सिहाग ने वार्ड का दौरा कर जाने हालात
कहा स्वच्छ पीने के पानी की सप्लाई करने के लिये प्रशासन को युद्धस्तर पर कार्य करना होगा

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Diarrhea Outbreak in Abhaypur: 
वार्ड 9 के अंतर्गत गांव अभयपुर में डायरिया का पिछले एक सप्ताह से प्रकोप झेल रहे लोगों की हालात अभी तक अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। डायरिया से एक मरीज की मौत होने के बाद भी लोगों को बीमार होने का दर सता रहा है। जजपा नेता ओ पी सिहाग ने आज वार्ड नंबर 9 के जजपा पार्षद राजेश कुमार निषाद एवं  वरिष्ठ  नेता  ईश्वर सिंहमार के साथ गांव अभयपुर के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पिछले कई दिनों से गंदे पीने के पानी की सप्लाई होने की वजह से लोगों को डायरिया ,उल्टी दस्त तथा हैजे जैसी गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त होने बारे शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से भी इस बाबत बात करके जानकारी ली तथा मौके पर पहुँचे हुए  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों से भी इस समस्या का तुरंत हल निकालने बारे कहा।

जजपा नेता ओ पी सिहाग व स्थानीय पार्षद राजेश निषाद ने कहा आदमी व प्राणियों के जीने के लिए व अच्छे स्वास्थ्य के लिये साफ व स्वच्छ पीने के पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है , इसलिए लोगों को स्वच्छ पीने का पानी प्रदान  करना प्रशासन का काम है। 

25 साल पुरानी हो चुकी पाइपें जर्जर हालत में

ओ पी सिहाग ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस गांव की लगभग 25 साल पुरानी हो चुकी जर्जर पाइपों को तुरंत बदलने बारे कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले भी इसी गांव ऐसी शिकायत आई थी  जिसमें पानी की सप्लाई करने वाली लाइन्स में सिवर लाइन का गन्दा पानी मिल गया था जिसकी वज़ह  से सेंकड़ों लोग प्रभावित हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि इस वार्ड व शहर के एक- एक आदमी की जिन्दगी बहुत क़ीमती है। 

सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग

ओपी सिहाग व पार्षद निषाद ने हेल्थ विभाग के अधिकारियों व डॉक्टरों से  निवेदन किया कि जो लोग गंदे पानी के पीने की वज़ह से  गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं उनका इलाज पूरी शिद्दत के साथ किया जाए साथ में दोनों  जजपा नेताओं ने नगर निगम पंचकूला के आयुक्त से भी आग्रह किया कि वो सफाई शाखा के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर इस पूरे क्षेत्र में अच्छी तरह से सफाई करवाने बारे दिशानिर्देश जारी करे।

यह पढ़ें:

पराली पर निगरानी के लिए जिले में पुलिस तैनात, पराली जलाने पर तुरंत केस होगा दर्ज

हरियाणा में इन कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट; सरकार ने बोनस देने का ऐलान किया, देखें कितना-क्या मिलेगा?

हरियाणा के CM खट्टर का दिवाली गिफ्ट; विशेष पुलिस अधिकारियों का मानदेय बढ़ाया, अब बढ़कर इतना मिलेगा