हरियाणा में कई जिलों के जिलाधीश समेत कई आईएएस अधिकारी तब्दील
- By Vinod --
 - Sunday, 03 Nov, 2024
 
                        Many IAS officers including District Collectors of many districts in Haryana transferred
Many IAS officers including District Collectors of many districts in Haryana transferred- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने रविवार को देर शाम कई जिलों के जिलाधीश समेत बड़ी मात्रा में आईएएस अधिकारी तब्दील कर दिए हैं। तब्दील किए गए अधिकारियों में महेंद्रगढ़ के जिलाधीश मोनिका गुप्ता को पंचकूला की नई जिलाधीश बनाया गया है। इसी प्रकार अन्य भी कई जिलों के जिलाधीश तब्दील किए गए हैं। जिनमें प्रीती को कैथल, नेहा सिंह को कुरुक्षेत्र, प्रशांत पवार को नूंह, विवेक भारती को महेंद्रगढ़, जयनिंद्र सिंह को दादरी नियुक्त किया गया है। अन्य देखें किसे कहां नियुक्त किया गया है-
नीचे देखें सूची...


