Mall Road lift ticket prices doubled, new rates applicable
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

माल रोड जाने वाली लिफ्ट की टिकट के दाम हुए दोगुना, नई दरें लागू

Mall Road lift ticket prices doubled, new rates applicable

Mall Road lift ticket prices doubled, new rates applicable

शिमला:पर्यटन विकास निगम ने राजधानी शिमला के कार्ट रोड से माल रोड जाने वाली लिफ्ट की टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। अब लिफ्ट से आने और जाने वालों को 10 की जगह अब 20 रुपये चुकाने होंगे। शुक्रवार से नई दरें लागू कर दी गईं हैं। इससे पहले 2013 में टिकट के दाम बढ़ाए गए थे। 2019 में टिकट के दामों में बढ़ोतरी प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना काल के चलते दाम नहीं बढ़ाए गए थे।

लिफ्ट का नियमित इस्तेमाल करने वालों को छूट का ऐलान भी किया गया है। दोनों ओर का मासिक पास बनाने पर 25 फीसदी, साल का एकमुश्त पास बनाने पर 30 फीसदी छूट मिलेगी। नई दरों में बुजुर्गों के लिए कोई छूट नहीं दी गई है।

पर्यटन विकास निगम उप महाप्रबंधक (विपणन) धीरज बाली ने बताया कि लिफ्ट की टिकट दरें करीब 10 साल के बाद बढ़ाई गई हैं। दरों में बढ़ोतरी 4 साल पहले प्रस्तावित थी जो कोरोना काल के चलते टाल दी गई थी। टिकट का मूल्य 10 से बढ़ाकर 20 रुपये सभी वर्गों के लिए किया गया है। स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास पर 25 फीसदी और वार्षिक पास पर 30 फीसदी छूट देने का फैसला किया गया है।