Main supplier of smuggling network arrested in Haryana:

हरियाणा में तस्करी नेटवर्क का मुख्य सप्लायर काबू, CIA ने की बड़ी कार्रवाई

undefined

Main supplier of smuggling network arrested in Haryana:

Main supplier of smuggling network arrested in Haryana: फतेहाबाद सीआईए ने 16.25 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में जुड़े मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में एक युवक को मौके से काबू किया था। सीआईए फतेहाबाद प्रभारी वेदपाल ने बताया कि पुलिस टीम ने शनि देव नर्सरी के पास संदिग्ध गतिविधि में घूम रहे एक युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से मोमी पाउच में 16.25 ग्राम हेरोइन (चिट्टा ) बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम भारत निवासी गुरुनानकपुरा फतेहाबाद बताया। साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी।

पूछताछ गहराई से करने पर भारत ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन उदयभान निवासी वार्ड नं. 21, गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद से खरीदकर सप्लाई करता था। जानकारी के बाद सीआईए टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य सप्लायर उदयभान को भी गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में पुष्टि हुई कि उदयभान इस नेटवर्क का प्रमुख सप्लायर था और लंबे समय से नशा तस्करी से जुड़ा हुआ है। अब मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस नेटवर्क की आगे की कड़ियों, सप्लाई सोर्स और अन्य शामिल व्यक्तियों की पहचान में जुटी है।