Mahendragarh Tragic Accident: Dumper Crushes Car, Three Youths Killed on the Spot

महेंद्रगढ़ में दर्दनाक हादसा: डंपर ने कुचली कार, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत

Mahendragarh Tragic Accident: Dumper Crushes Car

Mahendragarh Tragic Accident: Dumper Crushes Car, Three Youths Killed on the Spot

Mahendragarh Tragic Accident: महेंद्रगढ़ जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा गांव आनावास के पास हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मृतकों की पहचान लोकेश पुत्र राजकपूर निवासी गाजी गोपालपुर जिला रेवाड़ी, कौशल पुत्र सुनील निवासी गांव जाडरा जिला रेवाड़ी और मोनू निवासी करीरा के रूप में हुई है। वहीं गांव जाडरा निवासी प्रदीप हादसे में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं एक को रेफर कर दिया गया, जिसे बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा एक डंपर और कार की भिड़ंत के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।