विधायी कार्यों की ड्राफ्टिंग का लोक सभा देगा प्रशिक्षण

विधायी कार्यों की ड्राफ्टिंग का लोक सभा देगा प्रशिक्षण

Training for Drafting of Legislative Work

Training for Drafting of Legislative Work

विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने की लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात

हरियाणा सरकार व विधान सभा के कर्मचारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

चंडीगढ़, 24 जुलाई: Training for Drafting of Legislative Work: हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने वीरवार को नई दिल्ली में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच अनेक विधायी और प्रशिक्षण संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Training for Drafting of Legislative Work

यह प्रशिक्षण लोक सभा की ओर से हरियाणा सरकार व विधान सभा के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जाएगा। इससे उनकी कार्य क्षमता में खासा इजाफा होगा। लोक सभा की टीम प्रशिक्षण देने के लिए चंडीगढ़ आएगी। विधायी कार्यों की ड्राफ्टिंग एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके लिए स्टाफ की दक्षता जरूरी है। इसके लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रेनिंग की जरूरत है। कर्मचारियों को विधायी प्रणाली, टूल्स, ड्राफ्टिंग, बिल, एक्ट, प्रश्नों के लिए नोटिस, संकल्प प्रस्ताव आदि की अच्छी ड्राफ्टिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने लोक सभा के अधिकारियों से भी चर्चा की। आज भारतीय संसदीय प्रणाली तेजी के साथ सुधारों की तरफ बढ़ रही है। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री कल्याण इस बारे में कदम आगे बढ़ा रहे हैं और लोक सभा का सहयोग ले रहे हैं।

विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने इस दौरे के दौरान केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, लोक सभा सांसद हेमा मालिनी, विप्लब कुमार देब से भी मुलाकात की।