Lok Sabha Opposition MPs Suspends| संसद में बड़ा एक्शन; लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन समेत विपक्ष के 31 सांसद सस्पेंड

संसद में बड़ा एक्शन; लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन समेत विपक्ष के 31 सांसद सस्पेंड, हंगामे के बीच 'अभद्र व्यवहार' का आरोप

Lok Sabha 31 Opposition MPs Suspends Today Parliament Latest News

Lok Sabha 31 Opposition MPs Suspends Today Parliament Latest News

Lok Sabha Opposition MPs Suspends: संसद में सुरक्षा चूक को लेकर लगातार हंगामा मचा हुआ है। सोमवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से विपक्ष ने यह मुद्दा उठा लिया और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद आसान ने बड़ा एक्शन लेते हुए लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन समेत विपक्ष के 31 सांसदों को शेष बचे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन विपक्षी सांसदों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव आसन के सामने रखा था। जिसके बाद आसन ने इन सांसदों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड किए गए सांसदों पर हंगामे के बीच आसन के साथ 'अभद्र व्यवहार' का आरोप है। ज्ञात रहे कि, इससे पहले शुक्रवार की कार्यवाही में लोकसभा से विपक्ष के 14 सांसद शेष बचे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड किए गए थे। इस तरह सदन से अबतक 40 से ज्यादा विपक्षी सांसद सस्पेंड हो चुके हैं.

लोकसभा से सस्पेंड होने पर क्या बोले अधीर रंजन?

लोकसभा से अपने सस्पेंशन पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरे समेत सभी नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया है. हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले सस्पेंड किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आएं सदन में संसद में सुरक्षा चूक को लेकर बयान दें। वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं... आज की सरकार ऊंचाई पर पहुंच गई है. अत्याचार हो रहा है... हम चर्चा चाहते थे..

वहीं सांसदों के सस्पेंशन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि, संसद में जो बुलडोजर चल रहा है, उसे पूरा देश देख सकता है. यह कुछ और नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को दबाने का एक तरीका है. विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विफलताओं को छिपाने के लिए वे संसद पर बुलडोजर चला रहे हैं. वे संसद चलाने के मकसद से सत्ता में नहीं आए हैं...

इधर कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि हमने केवल सुरक्षा उल्लंघन की घटना के संबंध में सरकार से जवाब मांगा था। हमने केवल यह पूछा था कि गृह मंत्री सदन में कब आएंगे और इस पर बयान देंगे और हमने 'ये सवाल पूछने पर निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे...

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है... विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा- अभद्र व्यवहार के चलते सस्पेंड हुए

लोकसभा से विपक्षी सांसदों के सस्पेंशन पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि विपक्ष ने आज अभद्र व्यवहार किया। विपक्ष असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उनके पास पीएम मोदी की सरकार के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है और वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं। इसलिए स्पीकर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है और हमने इसका समर्थन किया है।