‘प्लीज कानपुर जेल में ट्रांसफर कर दें…’ विधायक पति का 20KG वजन घटा तो CM योगी को लिखा लेटर

‘प्लीज कानपुर जेल में ट्रांसफर कर दें…’ विधायक पति का 20KG वजन घटा तो CM योगी को लिखा लेटर

Letter written to CM Yogi

Letter written to CM Yogi

Letter written to CM Yogi:कानपुर में गिरफ्तार हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी को जबसे महाराजगंज जेल(Maharajganj Jail) भेजा गया है. उनकी पत्नी नसीम काफी परेशान हैं. नसीम ने सीएम योगी(CM Yogi) से गुजारिश की है कि पति का स्वास्थ्य सही नहीं है. उनका वजन भी कम हो गया है. ऐसे में उन्हें महराजगंज जेल से कानपुर जेल(Kanpur Jail) शिफ्ट कर दिया जाए. 

नसीम ने सीएम योगी को लिखे खत में लिखा है कि ''महाराजगंज से 400 किलोमीटर यात्रा करके पति इरफान सोलंकी को पुलिस पेशी पर कानपुर अदालत लाती है, वहां जेल में रहते-रहते उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है. उनका 20 किलो वजन कम हो गया है, दोनों किडनी में स्टोन हैं, रीढ़ की हड्डी में दर्द भी है. ऐसे में पति को महराजगंज जेल से कानपुर जेल शिफ्ट करने की कृपा करें तो आपकी बहुत कृपा होगा,''

मैं बहुत परेशान हूं, बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं (I am very upset, children's exams are going on)

नसीम का कहना है कि पति जेल में हैं. घर में वह अपने तीन बच्चों के साथ रह रही हैं. बड़ी बेटी का बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, आर्थिक परेशानी होना लगी है. पति इरफान से मुलाकात भी नहीं हो पाती है. महाराजगंज आने में मुझे भी परेशानी होती है. मैं बहुत ही ज्यादा परेशान हूं.

नसीम ने आरोप लगाया है कि हमारे हाईकोर्ट के वकील को पति से महाराजगंज जेल में मिलने नहीं दिया जाता है. ऐसे में पति का ट्रांसफर महाराजगंज जेल से कानपुर जेल कर दिया जाए.

इरफान सोलंकी की 100 करोड़ की बेनामी (Irfan Solanki's 100 crore benami)

संपत्ति उधर, कानपुर पुलिस ने इरफान व अन्य आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करना शुरू कर दिया है. फिलहाल 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. कानपुर पुलिस की माने तो डेढ़ सौ से 200 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया जाना अभी बाकी है. सूत्रों की मानें तो कानपुर पुलिस को हाल में ही सिर्फ इरफान सोलंकी की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है. इस पर जल्द कार्रवाई शुरू हो सकती है.

जानिए क्या है पूरा मामला (Learn about the case in detail)

जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा का 6 नवंबर 2022 को प्लॉट में बने अस्थाई मकान में आग लग गई थी. फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ घर फूंकने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जांच कर रही पुलिस ने सपा विधायक और उनके भाई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसके साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए शासन में अपील की थी. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शासन और जिला जज के पास से मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की सहमति मिल गई थी. अब मामले में 24 फरवरी को ट्रायल शुरू होगा, जो 6 महीने के अंदर खत्म होगा.

यह पढ़ें:

बेरोजगार होम्योपैथी फार्मासिस्ट पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, पुलिस ने रोका, हिरासत में लिया

UP Electricity Crisis: '...तो बर्खास्त कर देंगे', यूपी में हड़ताल कर रहे बिजली कर्मचारियों पर सरकार हुई सख्त

आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, एक महिला के पास मिला पासपोर्ट