Lakhs of rupees were defrauded in the name of sending people abroad विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, जर्मनी की बजाय भेज दिया रूस

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, जर्मनी की बजाय भेज दिया रूस

undefined

Lakhs of rupees were defrauded in the name of sending people abroad

Lakhs of rupees were defrauded: कैथल के गांव जनेदपुर में युवक को विदेश भेजने के नाम पर एक आरोपी ने 8 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने युवक को जर्मनी भेजने का झांसा दिया था, लेकिन उसे जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया। इस संबंध में युवक की बहन ने सीवन थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव जनेदपुर निवासी नीतू ने सीवन थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका भाई कर्मचंद विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने बिट्टू नाम के एजेंट से बातचीत की। आरोपी ने उसके भाई को जर्मनी भेजने की बात कही और उसका पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए।

रुपए लेने के बाद आरोपी ने उसे जुलाई 2025 में भारत से रूस भेज दिया और जल्द ही आगे भेजने की बात कही। काफी समय बीतने के बाद भी जब आरोपी ने उसके भाई को आगे जर्मनी नहीं भेजा तो उन्होंने इस बारे में एजेंट से बातचीत की। पहले तो एजेंट उनको आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में उसके भाई को जर्मनी भेजने की बात से मुकर गया। अब भी युवक रूस में ही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपी ने उनके साथ आठ लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।

सीवन थाना एसएचओ सुनीता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।