Laddoo distributed after Bihar's victory:बिहार की जीत पर बंटे लड्डू: प्रो. रामबिलास शर्मा बोले जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर लगाई मोहर

बिहार की जीत पर बंटे लड्डू: प्रो. रामबिलास शर्मा बोले जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर लगाई मोहर

ghtilm

Laddoo distributed after Bihar's victory:

Laddoo distributed after Bihar's victory: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नारनौल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एनडीए की जीत पर जमकर खुशी मनाई। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि चुनाव परिणाम स्पष्ट कर देते हैं कि देश और बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित है।

महावीर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का मतदाता जागरूक है और उसने कांग्रेस के “वोट चोरी” जैसे आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी देश में कमजोर हो रही है और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।


इस अवसर पर नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने भी खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वे करीब 10 दिनों तक बिहार में चुनाव प्रचार में रहे और तभी स्पष्ट हो गया था कि जनता मोदी और नीतीश कुमार की नीतियों से संतुष्ट है। चुनाव परिणाम ने उस आकलन को सही साबित किया है।


प्रो. शर्मा और ओम प्रकाश यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ढोलक की थाप पर नृत्य कर विजय का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा, योगेश शास्त्री, जेपी सैनी, गोविंद भारद्वाज, आर. के जांगडा, भाजपा नेत्री सरोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रो. रामबिलास शर्मा ने आपातकाल के दौरान गया जेल में बंद रहने के अनुभव का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे बिहार के जनमानस को अच्छी तरह समझते हैं। क्योंकि वे कांग्रेस की तानाशाही के चलते इमरजेंसी के दौरान लंबे समय बिहार की गया जेल में बंद रहे थे उन्होंने वहां के लोगों की नबज को उसी समय ही पढ़ लिया था बिहार का व्यक्ति कांग्रेस और लालू प्रसाद की नीतियों को पसंद नहीं करता।

उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणाम से पहले ही उन्होंने एनडीए की वापसी की भविष्यवाणी कर दी थी, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का पूर्वानुमान लगाया था और वह सही साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा देश के किसी भी प्रदेश के चुनाव परिणाम से पहले ही भविष्यवाणी कर देते हैं और वह सही साबित होती है हरियाणा प्रदेश और दिल्ली प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने आंकड़ों सहित भाजपा के बहुमत की भविष्यवाणी की थी और वह सही साबित हुई थी। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले श्री शर्मा ने पूर्ण बहुमत से बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा  किया था और वह सही साबित हुआ।