killed the young man
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

killed the young man: जालंधर में ढाबे पर मौत का तांडव, मामूली कहासुनी में युवक को काट डाला

killed the young man

killed the young man

killed the young man- पंजाब के (Jalandhar) जालंधर में ढाबे पर हुए (Dispute) झगड़े ने एक (Murder) युवक की जान ले ली। हमलावरों ने ढाबे में खाना खाने गए 2 दोस्तों गोपाल नगर निवासी वंश और (Saheed Babu labh singh nagar Jalandhar) शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले कुनाल पर दातरों से हमला कर दिया।

हमले में कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके तुरंत (Admitted in Private Hospital) निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने (Treatment) इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (Punjab Police) पुलिस ने वंश के बयानों पर ढाबे में हमला करने वाले चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस (Incident) वारदात को अंजाम देने वाले शमशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी गोपाल नगर को (Arrested) गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए हैं।

वंश ने बताया कि वह (Atari Bazar) अटारी बाजार में एक (Cloth's Shop) कपड़ों की दुकान पर काम करता है। रात को काम से फ्री होने के बाद वह अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए शहर के मशहूर मामे दा ढाबा पर चला गया। वहां पर शमशेर उर्फ शेरा जो कि उसके मोहल्ले गोपाल नगर का रहने वाला है, वहां पर अपने तीन साथियों के साथ बैठा हुआ था।

killed the young man- तोड़ी मोबाइल की स्क्रीन

शेरा ने कुनाल को (Minor Dispute) उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। इसी दौरान शेरा के एक साथी ने कुनाल के (Mobile Phone) मोबाइल की स्क्रीन तोड़ दी। कुनाल ने शेरा और उसके साथियों से कहा कि वह मोबाइल की नई स्क्रीन डलवा के दें। इसी बात पर शेरा और उसके साथियों ने (Fight) झगड़ा शुरू कर दिया और देखते ही देखते दातरों से हमला कर दिया।

killed the young man- सिर पर किए दातर से वार

वंश ने कहा कि शेरा और उसे साथियों ने उसे भी पीटा उस पर भी दातर से हमला किया, लेकिन उसके दोस्त के सिर पर दातर से कई बार किए। कुनाल वहीं पर लहूलुहान अवस्था में बेसुध होकर गिर गया। उसे तुरंत अरमान (Hospital) अस्पताल पहुंचाया। वहां पर उसकी हालत गंभीर होता देख (Doctor's) डॉक्टरों ने (Shriman Hospital) श्रीमन अस्पताल रेफर कर दिया गया। (Shriman Hospital) श्रीमन अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कुनाल के फोन की स्क्रीन युवक से टूट गई थी, जिसे उसने युवक को ठीक करवाने के लिए कहा था। इस मामले को लेकर युवकों का झगड़ा हुआ था। जिसमें 4 युवकों ने कुनाल के सिर पर दातर से वार कर दिया। (Hospital) अस्पताल में इलाज दौरान कुनाल की मौत हो गई। पुलिस ने युवकों के (Case Filed) खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस (Incident) घटना को लेकर एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान गोपाल नगर निवासी शमशेर सिंह शेरा के रूप में हुई है। हालांकि 3 आरोपियों की तालाश जारी है।

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: