Open doors of Kedarnath Dham
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

kedar-Natih

Open doors of Kedarnath Dham

भक्तों के लिए आज से केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। इस शुभ क्षण के हजारों श्रद्धालु साक्षी बने। यह पल सभी शिव भक्तों के लिए खास है, जिसका इंतजार वे लंबे समय से कर रहे थे। यह धाम भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। इस दिव्य धाम के दरवाजे आज 10 मई, को प्रात: 07 बजे खोल दिए गए हैं। मंदिर खोलने से पहले पुजारियों ने विशेष पूजा की। इसके बाद हर-हर महादेव के जयकारे के बीच कपाट खोल दिए गए।

केदारनाथ मंदिर को 40 क्विंटल फूलों की पंखुडय़िों से सजाया गया था। जैसे ही कपाट खुले हेलीकॉप्टर से मंदिर के ऊपर और श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा हुई। अब भक्तों के लिए दरवाजे खुले हैं, जिसका वे गवर्नमेंट ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर पवित्र मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। वहीं, यमुनोत्री के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

इस दिन बंद हुआ था केदारनाथ धाम

केदारनाथ मंदिर पिछले साल भैया दूज के मौके पर बंद हुआ था। इसके समापन समारोह के दौरान भी विशेष पूजा हुई थी। छह माह के बाद अब कपाट खोले गए हैं। हर साल भारी बर्फबारी की वजह से भाई दूज के दिन से केदारनाथ धाम के कपाट साल में छह महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं, जिससे आने जाने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट  पर जाकर कर सकते हैं। इसके साथ ही टोल फ्र्री नंबर 01351364 और वाट्सऐप नंबर 91-8394833833 के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएं हैं, तो ऑफलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश में जाकर करा सकते हैं।

यह पढ़ें:

अक्षय तृतीया पर ऐसे करें भगवान कृष्ण की पूजा, धन-संपदा में होगी वृद्धि, देखें क्या है खास

खाटू श्याम को गुलाब व इत्र चढ़ाने से पूरी होती है हर मनोकामना, देखें इसका महत्व

वैशाख अमावस्या पर जरूर करें इस स्तुति का पाठ, संकट से मिलेगी मुक्ति