करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक

Sanjay Kapoor Passed Away

Sanjay Kapoor Passed Away

Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैम संजय कपूर का 53 साल की उम्र में यूके में निधन हो गया. संजय कपूर का निधन पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनके निधन से परिवार और फ्रेंड्स सदमे में है. दिवंगत संजय कपूर के कई फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर दुख जताया है.

सुहेल सेठ ने संजय कपूर के निधन की पुष्टि की

फेमस अभिनेता और लेखक सुहेल सेठ ने संजय कपूर के निधन की पुष्टि की और एक्स (पहले ट्विटर) पर एक भावपूर्ण पोस्ट में अपना दुख जताया. उन्होंने लिखा, "संजय कपूर के निधन पर बहुत दुख हुआ: आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया, यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहकर्मियों सोनाकॉमस्टार के प्रति गहरी संवेदनाएँ... ओम शांति."

संजय कपूर के निधन की वजह

एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि संजय कपूर गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे, तभी उन्हें घुटन सी महसूस हुई. उन्होंने खेल को रोकने की रिक्वेस्ट की और फिर मैदान से बाहर चले गए, रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने आगे बताया कि संजय कपूर ने मधुमक्खी निगल ली थी और गले में डंक लगने से उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

संजय कपूर कौन थे?

संजय कपूर बिजसनेमैन थे. वे सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे और भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लीडर्स में गिने जाते थे. पोलो के शौकीन, वे सोना पोलो टीम के मालिक थे और इस खेल में एक्टिवली पार्टिसिपेट करते थे, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते थे.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक क्यों हुआ?

करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने साल 2003 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी में कई सालों तक परेशानियां आईं और आखिरकार 2014 में एक कड़वे अलगाव के साथ ये अलग हो गए थे. इस जोड़ी के दो बच्चे एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है.

रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा कपूर ने अपनी मां बबीता कपूर के कहने पर संजय कपूर से शादी की थी हालांकि उनके पिता रणधीर कपूर इस मैच के पक्ष में नहीं थे. समय के साथ, उनकी शादी में मुश्किलें आने लगीं और एक कॉन्ट्रोवर्शियल कानूनी लड़ाई के बाद फाइनली दोनों अलग हो गए थे. दोनों ने कार्यवाही के दौरान एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. आखिर में उनके बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दी गई.

संजय कपूर ने कर ली थी दूसरी शादी

बता दें कि संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से तलाक के कुछ साल बाद मॉडल और एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. कपल का एक बेटा है जिसका नाम उन्होंने अज़रियास कपूर रखा. इस बीच, करिश्मा ने सिंगल रहना चुना और संजय से अलग होने के बाद दोबारा शादी नहीं की.