Karan Chautala appointed as National Media Incharge of INLD party: INLD releases letterकरण चौटाला को इनेलो पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी किया गया नियुक्त: INLD ने जारी किया पत्र

करण चौटाला को इनेलो पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी किया गया नियुक्त: INLD ने जारी किया पत्र

Karan

INLD releases letter

 INLD releases letter: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके करण चौटाला को इनेलो के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया।

अभय सिंह चौटाला ने इस नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि करण चौटाला के नेतृत्व में जननायक चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के आदर्शों एवं संघर्षों से प्रेरित होकर पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए निष्पक्ष एवं लग्न से पार्टी के प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस नियुक्ति से पार्टी संगठन में नई ऊर्जा, नई दिशा और नई मजबूती का संचार होगा।

बता दें कि करण चौटाला ने भी कहा कि वे पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेंदारियो ंका सही से निर्वहन करेंगे