Kangra is my home and there is no migration at home, overall development of the district is my goal

कांगड़ा मेरा घर है और घर में कभी प्रवास नहीं होता, जिला का ओवरऑल विकास ही मेरा लक्ष्य

Kangra is my home and there is no migration at home, overall development of the district is my goal

Kangra is my home and there is no migration at home, overall development of the district is my goal

कांगड़ा:कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा उनका घर है और घर में कभी प्रवास नहीं होता। कांगड़ा को कैसे विकास की पटरी पर आगे ले जाया जाए, इस दिशा में काम करने के लिए वह कांगड़ा आए हैं और दो दिन तक यहां तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके रिव्यू करने का प्रयास करेंगे कि कैसे कांगड़ा को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाए।

सीएम सुक्खू ने शीतकालीन प्रवास की बजाय गर्मियों में कांगड़ा प्रवास को व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा बताया और कहा कि यही व्यवस्था परिवर्तन है, मगर हां प्रवास कुछ नहीं होता, जनता की तहेदिल से सेवा करना ही सबसे बड़ा प्रवास है, चाहे वह शीतकाल में हो या गृष्मकाल में। उन्होंने कहा कि वह कई मर्तबा इस वाक्या को दोहरा चुके हैं कि वो सत्ता सत्ता सुखभोगने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए आए हैं। कांगड़ा में ऑल ओवर विकास कैसे हो इसके लिए वह बाकायदा तीन हजार करोड़ रुपए का भी प्रावधान कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वह जनता की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे, वह पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश की जनता कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। बावजूद इसके महज चार साल के अंतराल में ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी और दस साल में हिमाचल देश का सबसे समृद्ध और अमीर राज्य बनेगा, ये उनका दावा है, वहीं उन्होंने धर्मशाला को प्रदेश की दूसरी राजधानी के दर्जे पर कहा कि वह सिर्फ कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करना चाहते हैं और उसी दिशा में काम भी कर रहे हैं। लोकसभा के चुनावों पर उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा के चुनाव साल 2024 में हैं, मगर अभी उन्हें जनता की सेवा करनी है।