Kaithal couple duped online: कैथल में दंपति से ऑनलाइन ठगी: नेट बैंकिंग एक्टिवेट के नाम पर 9.33 लाख रुपए गंवाए

कैथल में दंपति से ऑनलाइन ठगी: नेट बैंकिंग एक्टिवेट के नाम पर 9.33 लाख रुपए गंवाए

undefined

Kaithal couple duped online:

Kaithal couple duped online:  कैथल में एक दंपति को साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा है। ठग ने नेट बैंकिंग चालू कराने के नाम पर उनसे 9 लाख 33 हजार 500 रुपए ठग लिए। मामले में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मॉडल टाउन, अम्बाला रोड निवासी रवि प्रकाश बिंदलिश ने पंजाब नेशनल बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए गूगल पर बैंक का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को पीएनबी बैंक का कर्मचारी बताया।

ठग ने रवि प्रकाश से नेट बैंकिंग एक्टिव करने के लिए ओटीपी मांगा। रवि ने ओटीपी बता दिया। इसके बाद ठग ने उनके खाते से कई ट्रांजेक्शन कर 6 लाख 23 हजार 500 रुपए निकाल लिए।

फिर ठग ने रवि की पत्नी उषा रानी को कॉल किया। उनसे भी नेट बैंकिंग एक्टिव करने के नाम पर ओटीपी लेकर 3 लाख 10 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे कटने के मैसेज आने पर दंपति को धोखाधड़ी का पता चला।

साइबर थाना एसएचओ सुभ्रांशु के अनुसार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।