'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए
 
                        Kaante Wale Baba at MahaKumbh 2025 in Prayagraj Sangam Video News
Kaante Wale Baba: तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में करोड़ों भक्तों के साथ-साथ साधु-संतों का भी मेला लगा हुआ है। तरह-तरह के तप योगी और हठ योगी साधु महाकुंभ में पहुंचे हैं और महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे हैं। जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट रही है। ऐसे ही एक बाबा हैं, 'कांटे वाले बाबा'। जो पूरे महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। महाकुंभ में आए इन बाबा की खूब चर्चा है।
यह भी...
बाबा कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते हैं
ये 'कांटे वाले बाबा' महाकुंभ में कांटों पर ही लेटते हुए देखे जा रहे हैं। नुकीले कांटों पर बाबा आंख मूंदकर लेट जाते हैं। जिसके बाद बाबा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। बाबा कांटों पर ही लेटते हैं और कांटे ही ओढ़ते हैं। कांटों पर लेते हुए बाबा का डमरू बजाते हुए भी अलग ही अंदाज है। बाबा कांटों पर डमरू बजाते हुए भगवान का नाम पुकारते रहते हैं। बाबा ज्यादा बोलते नहीं हैं।
यह भी पढ़ें...
कहां से आए हैं 'कांटे वाले बाबा'?
बताया जाता है कि, ये 'कांटे वाले बाबा' बिहार के रहने वाले हैं। 'कांटे वाले बाबा' के नाम से मशहूर बाबा का का मूल नाम रमेश कुमार मांझी है। बता दें कि, इन 'कांटे वाले बाबा' के अलावा महाकुंभ में IIT बाबा, UPSC बाबा उर्फ मौनी बाबा, अनाज वाले बाबा, डिजिटल बाबा, कबूतर वाले बाबा और रबड़ी वाली बाबा की भी जमकर चर्चा है। इसके अलावा महाकुंभ पहुंचे नागा साधु भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
यह भी पढ़ें...
ये हैं 'कांटे वाले बाबा'

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें...
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                