journey of toy train you can see the beautiful views of these 4 places in less fare

टॉय ट्रेन के सफर में निहार सकते है पहाड़ो में बसे इन 4 जगहों के खूबसूरत नज़ारे, देखें किराया भी है कम  

journey of toy train you can see the beautiful views of these 4 places in less fare

journey of toy train you can see the beautiful views of these 4 places in less fare

Shimla Toy Train: कालका-शिमला टॉय ट्रेन को भारत की सबसे खूबसूरत रेल यात्राओं में से एक कहा जाता है। यह पाइन से ढकी हुई पहाड़ी चोटियों, वनस्पतियों और जीवों का एक भव्य दृश्य प्रस्तुत करता है, और विशिष्ट तस्वीर जो पहाड़ियों को पहाड़ियों की रानी बनाती है। परिवार और दोस्तों के साथ भी आप टॉय ट्रेन की सवारी कर एन्जॉय कर सकते हैं। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां टूरिस्ट दूर-दूर से टॉय ट्रेन की सवारी के लिए आते हैं। आइए जानते है इन जगहों के बारे में। 

India's Most Beautiful Airports: हवाई यात्रा के लिए ये भारत के 5 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट माने गए है, एक नज़र आप भी देखें इन्हे  

कालका से शिमला टॉय ट्रेन का सफर 
अगर आप टॉय ट्रेन में बैठना चाहते हैं तो कालका-शिमला टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। यह टॉय ट्रेन यूनेस्को की हेरिटेज सूची में शामिल है। यह टॉय ट्रेन कालका से शिमला तक चलती है और इस दौरान 96 किमी का सफर करती है। अपने इस सफर के दौरान टॉय ट्रेन करीब 103 सुरंगों और 850 से अधिक पुलों से गुजरती है। अगर आप वयस्क हैं तो करीब 320 रुपये देकर इस टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। बच्चे 160 रुपये देकर टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। आप शिवालिक डिलक्स टॉय ट्रेन की सवारी चाहते हैं तो वयस्कों को इसके लिए करीब 510 रुपये का किराया देना होगा और बच्चों को 255 रुपये का किराया देना होगा। यह टॉय ट्रेन कालका,धरमपुर हिमाचल, कुमारहट्टी दगशई, बरोग,सोलन,सलोग्रा,कंदाघाट,शोघी,तारादेवी,जुतोघ,समर हिल,शिमला रूट मैप पर चलेगी। 

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को दोगुना करती हैं ये टॉय ट्रेन जर्नी, दिखते हैं  अद्भुत नजारे - Most Scenic Train Journeys In Himachal pradesh summer  holidays 2022 tlif - AajTak

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! आपके नाम की कन्फर्म टिकट पर अब आपके भाई- बहन भी कर सकेंगे सफर, जानिए सारी डिटेल यहां

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे टॉय ट्रेन काफी पॉपुलर है। यह टॉय ट्रेन दार्जिलिंग की सड़कों और बाजारों से होकर गुजरती है। इस टॉय ट्रेन को भी यूनेस्को ने हेरिटेज सूची में शामिल किया है। इस टॉय ट्रेन में बैठकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी खिलौने की सवारी कर रहे हैं। इस टॉय ट्रेन के फर्स्ट क्लास में बैठने के लिए आपको करीब 1000 रुपये खर्च करने होंगे। इस टॉय ट्रेन का रूट दार्जिलिंग-बतासिया लुप-घूम-दार्जिलिंग है।

To make the holidays remarkable in Shimla, Railways drove the special toy  train | शिमला में मनाने जा रहे हैं समर वेकेशन, तो इस स्पेशल टॉय ट्रेन में  करिए Enjoy | शिमला

नीलगिरी माउंटेन रेलवे
तमिलनाडु की नीलगिरी माउंटेन रेलवे भारत की सबसे शानदार टॉय ट्रेन में शामिल है। यह टॉय ट्रेन घने जंगलों से होकर गुजरती है। इस ट्रेन को भी यूनेस्को ने हेरिटेज सूची में शामिल किया है। यह टॉय ट्रेन मेट्टुपालयम,कल्लार,एड्डरली,कुन्नूर,वेलिंग्टन,केटी,ऊटी रूट मैप पर चलती है। इसमें बैठने के लिए आपको करीब 500 रुपये का किराया देना होगा।

christmas and new year gift for tourists of darjeeling toy train services  is restored mtj | दार्जीलिंग के पर्यटकों को क्रिसमस एवं न्यू इयर गिफ्ट, कल  से बहाल होगी ट्वाय ट्रेन सेवा

माथेरान हिल रेलवे
महाराष्ट्र में आप माथेरान हिल रेलवे की सवारी कर सकते हैं। यह टॉय ट्रेन आपको इस खूबसूरत हिल स्टेशन के प्राकृतिक नजारों को दिखाएगी। इसमें बैठने के लिए आपको करीब 300 रुपये खर्च करन होंगे। बता दें कि माथेरान प्राकृतिक खूबसूरती से भरा छोटा- सा हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 800 मीटर की ऊंचाई पर बसा है।

अब इन दो स्टेशनों के बीच चलेगी टॉय ट्रेन, हिल स्टेशन घूमने जाने वाले  पर्यटकों के लिए खुशखबरी। Now the toy train will run between these two  stations, good news for the

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे टॉय ट्रेन काफी पॉपुलर है। यह टॉय ट्रेन दार्जिलिंग की सड़कों और बाजारों से होकर गुजरती है। इस टॉय ट्रेन को भी यूनेस्को ने हेरिटेज सूची में शामिल किया है। इस टॉय ट्रेन में बैठकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी खिलौने की सवारी कर रहे हैं। इस टॉय ट्रेन के फर्स्ट क्लास में बैठने के लिए आपको करीब 1000 रुपये खर्च करने होंगे। इस टॉय ट्रेन का रूट दार्जिलिंग-बतासिया लुप-घूम-दार्जिलिंग है।  

Matheran Toy Train Will Soon be Powered by Steam Engine | India.com