पूर्व विधायक दलबल सहित आम आदमी पार्टी में शामिल
BREAKING
ये कॉन्फिडेंस चाहिए! शेर के सामने से बाइक निकाल ले गया शख्स; खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया, ये वीडियो तेजी से वायरल पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा

पूर्व विधायक दलबल सहित आम आदमी पार्टी में शामिल

पूर्व विधायक दलबल सहित आम आदमी पार्टी में शामिल

पूर्व विधायक दलबल सहित आम आदमी पार्टी में शामिल

नई दिल्ली, 2 मई। आम आदमी पार्टी में सीपीएम के पूर्व विधायक हरपाल सिंह भाटी समेट बहुजन समाज पार्टी के कई नेता शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व प्रभारी डा सुशील गुप्ता ने राजधानी के पार्टी आफिस में शामिल करवाया। जिनको पार्टी महासचिव पंकज गुप्ता ने टोपी और पटका पहनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के संगठन मंत्री प्रवीन प्रभाकर, युथ के प्रभारी दीपक जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
डा सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार की स्थिति भयावह है। ठेकेदारों को बिना काम किए पैसे दिए जा रहे है। दिल्ली की शिक्षा, चिकित्सा,भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और पंजाब की नई सरकार के कार्यो को देखकर लोग बडी संख्या में आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के अंदर बिना काम हुए 200 करोड रूपये के बिल बनकर पास हो गए। ठेकेदार को अंदर कर दिया गया, अधिकारियों और राजनेताओं ने मिलकर पैसा आपस मंे बांटा। लेकिन उन पर कार्यर्वा नहीं हुई। हरियाणा में लगातार बेरोजगारी बढ रही है, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र के अंदर सरकार कोई ध्यान देने को तैयार  नहीं है। सिर्फ और सिर्फ धर्म व जाति के नाम पर लडाने और लोगों को भाईचारा खराब करने के लिए भाजपा और जेजेपी की सरकार दिनरात लगी रहती है। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर पार्टी का परिवार बढता जा रहा है।हरियाणा के लोग चाहते है कि अरविंद केजरीवाल का गुड गवर्नेंस मॉडल हरियाणा के अंदर आए। आज पूर्व विधायक हरपाल सिंह भार्टी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। टोहना विधानसभा से 1980 में विधायक रहे है। उनके अलावा हरियाणा बहुजन सभाम के संयोजक डा श्याम लाल,अनिल रंगा तथा समाजसेवी राकेश ग्रोवर, हरदयाल आजाद, रामकरन बजाज, एसके शर्मा,जीवन लाल,शमशेर तथा उमेश ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहना।