जो रूट करेंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी, बस 23 रन दूर

जो रूट करेंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी, बस 23 रन दूर

जो रूट करेंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी

जो रूट करेंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी, बस 23 रन दूर

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की है। लार्ड्स टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। पूर्व कप्तान जो रूट शतक के करीब है और इंग्लैंड की टीम जीत से 61 रन दूर है। मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन पर सिमटी और मेजबान टीम के जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 216 रन बना लिए थे। चौथे दिन मैच का नतीजा आएगा अगर बारिश की खलल नहीं पड़ी।

लार्ड्स में शनिवार को न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के स्कोर 4 विकेट पर 236 रन से आगे खेलना शुरू किया। बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ी लेकिन शतक के तीन रन दूर डैरेल मिचेल ने अपने सौ रन पूरे किए। टीम ने 5 विकेट पर 251 रन बनाए थे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन एक के बाद एक तीन गेंद पर तीन झटके ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पूरी टीम 285 रन पर सिमट गई।

277 रन का लक्ष्य, रूट शतक के करीब

न्यूजीलैंड से मिले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मेजबान टीम के पास वक्त ही वक्त था। टीम के 31 रन पर पहला झटका लगा और फिर देखते ही देखते चार विकेट गिर गए। पहली पारी की कहानी दोहराती नजर आ रही थी लेकिन पूर्व कप्तान जो रूट ने कमान संभाली। दमदार अर्शशतकीय पारी खेलकर उन्होंने टीम के एक छोर थामा और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रूट तीसरे दिन 131 गेंद पर 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। चौथे दिन अब मैच के नतीजे को हक में करने इंग्लिश टीम मैदान पर उतरेगी।

पहली पारी में दोनों टीम का हार बुरा

मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम महज 132 रन पर सिमट गई थी। जवाब में जब इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली तो बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन 7 विकेट सस्ते में गंवाने की वजह से टीम 141 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। 9 रन की मामूल बढ़त लेने के बाद भी टीम ने शानदार गेंदबाजी से वापसी की और अब मैच में पकड़ मजबूत कर ली है।