NTA Announced JEE Main 2023 Exam Schedule

JEE Main 2023 का एग्जाम शेड्यूल घोषित; दो सत्रों में आयोजित होंगी परीक्षाएं, यहां जान लीजिए पूरी डिटेल्स

JEE Main 2023 Exam Schedule

JEE Main 2023 Exam Schedule

JEE Main 2023 Exam Schedule: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई (मेंस)-2023 का एग्जाम शेड्यूल घोषित कर दिया है| शेड्यूल के मुताबिक, जेईई (मेंस) की परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी| पहला सत्र जनवरी में शुरू होगा और दूसरा अप्रैल में| जनवरी और अप्रैल सत्र में परीक्षाएं किस डेट्स में होंगी? एनटीए ने इसकी भी जानकारी दे दी है|

पहले सत्र की परीक्षाएं 24 जनवरी से होंगी शुरू

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया कि, जेईई (मेंस)-2023 के पहले सत्र की परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होंगी और 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी| इसके साथ ही जो दूसरा सत्र होगा उसकी डेट्स प्राया 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल होंगी|

13 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

जेईई (मेंस)-2023 की परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी| एनटीए ने यह जानकारी दी है| एनटीए के मुताबिक, जेईई (मेंस) की परीक्षाएं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित होंगी|

ऑनलाइन ही करें आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) का कहना है कि, जेईई (मेंस) 2023 के आवेदक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करें| किसी अन्य मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक आवेदक द्वारा केवल एक आवेदन होना चाहिए| किसी भी परिस्थिति में, किसी आवेदक को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं है| लेकिन फिर भी अगर ऐसा किया जाता है तो ऐसे आवेदक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनटीए ने बताया कि, अभी सिर्फ JEE (Main)-2023 के पहले सत्र की विंडो खुलेगी| सत्र 2 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जाएगी।

JEE Main के आवेदन में कोई समस्या तो यहां करें संपर्क

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदकों को उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपडेट लेते रहने को कहा है| एजेंसी के मुताबिक, अगर किसी आवेदक को आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 01140759000 या 01169227700 पर संपर्क कर सकता है या ई-मेल (genadmin@nta.ac.in) कर सकता है।

NTA परीक्षा कैलेंडर में इन परीक्षाओं का भी शेड्यूल, देखें

JEE Main 2023 Exam Schedule
NTA Examinations Calendar 2023