जावेद अख्तर का एक्स हैंडल हुआ हैक, खुद दी एक पोस्ट के जरिए जानकारी तो फैंस ने कहा- फौरन पासवर्ड बदलिए
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

जावेद अख्तर का एक्स हैंडल हुआ हैक, खुद दी एक पोस्ट के जरिए जानकारी तो फैंस ने कहा- फौरन पासवर्ड बदलिए

Javed Akhtar X ID Hacked

Javed Akhtar X ID Hacked

मुंबई: Javed Akhtar X ID Hacked: प्रसिद्ध बॉलीवुड गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर सोशल मीडिया के शौकीन हैं. वह अक्सर अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय साझा करते है. लेकिन 28 जुलाई को उनका एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैक हो गया. उन्होंने बताया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय ओलंपिक टीम के बारे में उनके अकाउंट पर दिखाई देने वाली पोस्ट उन्होंने नहीं लिखी थी, बल्कि हैकर्स ने पोस्ट की गई थी. जावेद अख्तर ने अपने फॉलोअर्स को यह बताने के लिए एक्स का सहारा लिया.

रविवार (28 जुलाई) देर रात को जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसने सनसनी फैला दी. उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उनके एक्स आईडी के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम के बारे में एक पोस्ट उन्होंने बल्कि उनके हैकर्स ने किया गया था. लेकिन ऐसा लगता है कि संबंधित ट्वीट को हटा दिया गया है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'मेरी एक्स आईडी हैक हो गई है. मेरे अकाउंट से ओलंपिक के लिए हमारी भारतीय टीम के बारे में एक मैसेज भेजा गया है. यह पूरी तरह से हार्मलेस है, लेकिन मैंने इसे नहीं भेजा है. हम एक्स में संबंधित ऑफिसर से शिकायत करने की प्रक्रिया में हैं.'

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने के लिए कई भारतीय एथलीट मुकाबला हिस्सा ले रहे हैं. देश को अपना पहला मेडल मिल चुका है, जिसका श्रेय मनु भाकर को जाता है. उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है. उन्हें देश के कोने-कोने से बधाइयां मिल रही हैं.