Jarib technology will end in Haryana
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

हरियाणा के खत्म होगी जरीब तकनीक, भूमि माप के लिए खरीदे जाएंगे तीन सौ रोवर

Jarib technology will end in Haryana

Jarib technology will end in Haryana

Jarib technology will end in Haryana- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक आधुनिक भूमि माप प्रणाली स्थापित की जाएगी, जो सदियों पुराने श्रृंखला (जरीब) आधारित मापन का स्थान लेगी। इससे भूमि के माप में अधिक सटीकता और विश्वसनीयता आएगी और विवादों की गुंजाइश कम होगी। प्रदेश में इसके लिए अब 300 नये रोवर खरीदे जाएंगे ताकि हर जिले तथा तहसील का लार्ज स्केल मैपिंग से सम्बंधित कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को स्वामित्व योजना के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में दो जिलों का चयन किया गया है, जिनमें सोनीपत तथा करनाल जिले शामिल हैं। इन जिलों के लाल डोरे क्षेत्र से बाहर नगर निगम क्षेत्रों के तहत आने वाली कृषि भूमि व राजस्व भूमि पर लार्ज स्केल मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा, परिवार पहचान पत्र के साथ हर प्रॉपर्टी को भी लिंक किया जाएगा। इन जिलों में यह कार्य 15 अप्रैल 2023 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव,टी.वी.एस.एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, वी.उमाशंकर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव, आमना तसनीम, सोनीपत के उपायुक्त, ललित कुमार, करनाल के उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त सोनीपत,मोनिका गुप्ता, मिशन डायरेक्टर लार्ज स्केल मैपिंग, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गिरीश कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें: ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज, दर्जनों घायल