बरेली: हाईटेंशन तार से टकराई जन्माष्टमी की शोभायात्रा, 3 श्रद्धालु झुलसे; लोगों ने किया पथराव

बरेली: हाईटेंशन तार से टकराई जन्माष्टमी की शोभायात्रा, 3 श्रद्धालु झुलसे; लोगों ने किया पथराव

Bareilly Shobha Yatra Incident

Bareilly Shobha Yatra Incident

बरेलीः Bareilly Shobha Yatra Incident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील क्षेत्र के अलीगंज कस्बे में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल एक वाहन पर बैठे 3 बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सूत्रों के अनुसार इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली घर पर पथराव करके हंगामा किया। इसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ ही कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अलीगंज कस्बे से शोभायात्रा निकाल गयी थी। उन्होंने बताया कि उक्त शोभायात्रा में शामिल एक डीजे संगीत वाहन पर बैठे तीन बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की वजह से झुलस गए। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उनमें से दो बच्चों की हालत खतरे से बाहर है जबकि एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में अर्पित गुप्ता (15), उज्जवल (14) और रोहित गौस्वामी (12) शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली घर पर पथराव करके हंगामा किया। सूत्रों ने बताया कि इसकी सूचना पर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत करने का प्रयास करने लगा। इधर, इसकी सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान समेत कई अधिकारियों ने बच्चों का हाल जाना। जिलाधिकारी द्विवेदी ने बताया कि जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां लगाया

कुत्ता खरोंच भी मारे तो हल्के में न लें; गाजियाबाद के इस VIDEO को देखकर फट रहा कलेजा, पिता की गोद में तड़पकर मर रहा 14 साल का बच्चा

मन्नत पूरी न होने पर युवक का अजीबो-गरीब बदला; शादी की इच्छा लेकर पूरे सावन भोलेनाथ की पूजा की, मगर नहीं मिली लड़की तो गुस्से में चुरा लिया शिवलिंग