जिस्मफरोशी: गंदा है लेकिन साहब धंधा है, बरेली की इस पाश कालोनी में चकलाघर चला रही महिला संचालक समेत चार गिरफ्तार
BREAKING
60 की उम्र नहीं ठहराव, है नई उड़ान की शुरुआत; हेल्पएज इंडिया ने शुरू किया 'एडवांटेज 60 - सपनों को शक्ति' अभियान IAS मंदीप बराड़ को चंडीगढ़ के मुख्य सचिव का चार्ज; राजीव वर्मा को रिलीव किया गया, वह अब दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे चंडीगढ़ निगम की हाउस मीटिंग में जबदस्त बवाल; कांग्रेस-आप पार्षदों ने मेयर के सामने कागज फाड़कर उछाले, मार्शलों से धक्का-मुक्की पंचकूला में भीषण सड़क हादसा; मनसा देवी के दर्शन कर लौट रहे 35 श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, इतने लोगों की मौत, कई गंभीर घायल यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी

जिस्मफरोशी: गंदा है लेकिन साहब धंधा है, बरेली की इस पाश कालोनी में चकलाघर चला रही महिला संचालक समेत चार गिरफ्तार

Sex Racket In Bareilly

Sex Racket In Bareilly

बरेली: Sex Racket In Bareilly: प्रेमनगर थाने की पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला संचालक पति की मौत के बाद आसानी से पैसे कमाने के लालच में घर में ही सेक्स रैकेट चला रही थी.

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सेक्स वर्धक सामग्री बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. बरेली पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजेंद्र नगर के एक घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. वहां आने वाले ग्राहकों को सेक्स वर्कर के साथ कमरा और सेक्स वर्धक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती थी.

इसके बाद सीओ सिटी के नेतृत्व में प्रेमनगर थाने की पुलिस ने छापा मारा. प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि घर से सेक्स रैकेट चलाने वाली संचालिका सहित चार लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मकान से बड़ी मात्रा में कंडोम, सेक्स वर्धक गोलियां और अन्य सामान बरामद किया. मकान मालकिन मनजीत कौर अपने घर में सेक्स रैकेट चला रही थी.

जब पूछताछ की गई, तो पता चला मनजीत कौर पति की मौत के बाद आसानी से पैसे कमाने और घर का खर्च चलाने के लिए सेक्स रैकेट चलने लगी. सेक्स रैकेट की संचालिका मनजीत कौर अपने घर में ही कॉल गर्ल को बुलाती थी. घर के कमरे में ही उनको सारी सुविधाएं देकर जैसा ग्राहक, वैसे पैसे ले लिया करती थी.

ग्राहकों को लाने का काम मोहम्मद सोहेल करता था. सेक्स रैकेट चलाने वाली मनजीत कौर, एक सेक्स वर्कर, मोहम्मद सोहेल और सुमित को गिरफ्तार किया गया है. इनको कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.