Pakistani Navy Rescues Indian: ग्वादर के पास भारतीय पोत पलटा, पाकिस्‍तानी नौसेना ने 9 चालक दल के सदस्‍यों को बचाया

Pakistani Navy Rescues Indian: ग्वादर के पास भारतीय पोत पलटा, पाकिस्‍तानी नौसेना ने 9 चालक दल के सदस्‍यों को बचाया

Pakistani Navy Rescues Indian: ग्वादर के पास भारतीय पोत पलटा

Pakistani Navy Rescues Indian: ग्वादर के पास भारतीय पोत पलटा, पाकिस्‍तानी नौसेना ने 9 चालक दल के सदस

Pakistani Navy Rescues Indian: पाकिस्तानी नौसेना ने गुरुवार को अरब सागर में एक पोत के पलट जाने के बाद उसके चालक दल के नौ भारतीय सदस्यों को डूबने से बचाया। पाक नौसेना की ओर से यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि यह घटना नौ अगस्त को बलोचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर के पास उस समय हुई, जब भारतीय पोत ‘जमना सागर’ में डूब गया। उसमें चालक दल के 10 सदस्य थे।

Pakistani Navy Rescues Indian: बयान के अनुसार

पाक नौसेना को पोत के डूबने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद नौसेना ने एक संकटपूर्ण कॉल का जवाब दिया और पाकिस्तान समुद्री सूचना केंद्र ने भारतीय पोत के फंसे हुए चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पास के एक व्यापारी जहाज "एमटी क्रुइबेके" (MT KRUIBEKE) से अनुरोध किया। 

Pakistani Navy Rescues Indian: एक लापता सदस्य का शव बरामद किया

बयान में कहा गया है कि व्यापारी जहाज ने अंततः चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर छोड़कर अपने दुबई बंदरगाह की यात्रा पर रवाना हो गया। इसके साथ ही दो हेलीकॉप्टरों के साथ पाकिस्तानी नौसेना का एक जहाज भी उस क्षेत्र में पहुंचा और चालक दल के एक सदस्य के शव का पता लगाया, जो पोत के डूबने के बाद लापता हो गया था। पाकिस्तानी नौसेना ने शव को बरामद कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के अधिकारियों को सौंप दिया।