पंजाबी सिंगर बब्बू मान मुश्किल में; इस वजह से भड़क उठे लोग, हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग के साथ चेतावनी दी, जानिए मामला
Punjabi Singer Babbu Maan Controversy Latest News
Punjabi Singer Babbu Maan: मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान मुश्किल में घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल बब्बू मान पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक आयोजन के मंच पर बेअदबी की और ऐसे गाने गाये जो कि आपत्तिजनक संदर्भ में थे। जिससे भक्तिमय माहौल खराब हुआ। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू संगठनों ने लुधियाना DC को शिकायत देकर बब्बू मान और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि धार्मिक मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हथियार और शराब को प्रोमोट किया
हिंदू संगठनों का कहना है कि आयोजन में भजन या धार्मिक गीतों को गाना चाहिए था लेकिन बब्बू मान ने भक्तिमय कार्यक्रम के प्रतिकूल अभद्रता, शराब और हथियारों के संदर्भ में गाने गाये और यही नहीं उन गानों पर मंच पर महिलाओं को नचाया भी गया, जो असम्मानजनक था। हिंदू संगठनों का कहना है कि बब्बू मान ने हथियार और शराब को प्रोमोट किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
बब्बू मान का अपना एक दौर रहा
पंजाबी सिंगर बब्बू मान का अपना एक दौर रहा है। युवाओं में उनका गज़ब क्रेज देखा गया। उन्होंने कई हिट पंजाबी गाने दिए हैं। आज भी उनके गाने सुने और पसंद किए जा रहे हैं। मान के गानों का सिलसिला अभी भी जारी है। वह YouTube पर गाने निकाल रहे हैं। इसके अलावा देश-विदेश में बब्बू मान के शो भी चलते रहते हैं। मान के पंजाब और बाहर देशों में बड़ी संख्या में फैंस हैं।