हरियाणा में IPS अफसरों का प्रमोशन; ADGP रैंक के ये अफसर DGP प्रमोट, यहां फटाफट देखिए गृह मंत्रालय से जारी आदेश

Haryana Two IPS Officers Promotion Alok Mittal Arshinder Chawla

Haryana Two IPS Officers Promotion Alok Mittal Arshinder Chawla

Haryana IPS Promotion: हरियाणा में 2 वरिष्ठ IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। हरियाणा सरकार ने 1993 बैच के IPS आलोक मित्तल और अरशिंदर चावला को DGP पद पर प्रमोट कर दिया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया। अभी दोनों अफसर ADGP रैंक पर थे। आलोक मित्तल वर्तमान में ACB के ADGP हैं तो वहीं आईपीएस अरशिंदर चावला के पास हरियाणा पुलिस एकेडमी (मधुबन) के निदेशक की ज़िम्मेदारी है।

मित्तल को हरियाणा DGP बनाए जाने की चर्चा थी

बीते दिनों जब आईएएस सुसाइड केस में शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया तो चर्चा थी आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को हरियाणा का नया डीजीपी नियुक्त किया जा सकता है। यानि उन्हें DGP का एडीशनल चार्ज सरकार सौंप सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हरियाणा सरकार ने सीनियर IPS ओपी सिंह को हरियाणा DGP का एडीशनल चार्ज दिया। बता दें कि आलोक मित्तल ने कई अहम पदों पर रहते हुए एनआईए और सीबीआई में भी सफलतापूर्वक काम किया है.

Haryana Two IPS Officers Promotion Alok Mittal Arshinder Chawla