मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में उम्मीद की नई किरण
Yogi Adityanath Janta Darshan
लखनऊ। Yogi Adityanath Janta Darshan: सोमवार की सुबह एक मां के लिए उम्मीद का नया द्वार तब खुला जब वह अपने सात माह के बीमार मासूम के लिए सहायता मांगने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंचीं। आर्थिक तंगी का उल्लेख करते हुए महिला ने बताया कि वे किराए के मकान में सीमित साधनों के साथ जीवनयापन कर रही हैं और बच्चे के हृदय रोग के उपचार हेतु सहयोग चाहती हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी परिस्थितियों को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कराई और बच्चे को केजीएमयू भेजकर उपचार प्रारंभ करवाया।
जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता
जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए 60 से अधिक लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री ने स्वयं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। शिकायत चाहे आर्थिक सहयोग की हो, बिजली या पुलिस विभाग से संबंधित या फिर भूमि विवाद की—मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति के पास पहुंचकर उनकी बात सुनी।
सीमा पर तैनात जवान के परिवार को मिला भरोसा
जनता दर्शन में बुलंदशहर से आए अर्धसैनिक बल के एक जवान ने भूमि कब्जे की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने उनका प्रार्थना पत्र लेते हुए आश्वासन दिया कि जब जवान देश की सुरक्षा में लगा होता है, तब उसके परिवार की चिंता सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को यह मामला प्राथमिकता से जांचकर शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए।
जनता दर्शन: विभिन्न विभागों की शिकायतों का समाधान मंच
इस कार्यक्रम में भूमि कब्जा, आर्थिक सहायता, पुलिस कार्यवाही, बिजली व्यवस्था समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री द्वारा सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर त्वरित कार्यवाही कराने से लोगों में विश्वास और आशा की नई भावना दिखी।