Delhi Suicide Attack: दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर का रिकॉर्डेड वीडियो; अंग्रेजी में बोलकर 'सुसाइड अटैक' पर ब्रेनवॉश करता दिखा

दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर का रिकॉर्डेड वीडियो; अंग्रेजी में बोलकर 'सुसाइड अटैक' पर ब्रेनवॉश करता दिखा आतंकी डॉ. उमर

Delhi Red Fort Suicide Bomber Dr Umar Video Viral Latest News

Delhi Red Fort Suicide Bomber Dr Umar Video Viral Latest News

Delhi Blast Suicide Attack: 10 नवम्बर शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुआ i20 कार ब्लास्ट एक आत्मघाती हमला था। इस हमले को पुलवामा निवासी आतंकी डाक्टर उमर नबी ने अंजाम दिया। हाल ही में डॉ. उमर का DNA सैंपल उसकी फैमिली से मैच किया गया था। जिसमें इसकी पुष्टि हुई थी कि कार डॉ. उमर ही चला रहा था। इस सुसाइड बॉम्बिंग में उसके भी चीथड़े उड़ गए। वहीं सुसाइड अटैक के बाद अब आतंकी डॉ. उमर का पहला रिकॉर्डेड वीडियो सामने आया है। जो कि उसने ब्लास्ट के पहले रिकॉर्ड किया था।

इस वीडियो में आतंकी डॉ. उमर अंग्रेजी में नकली विदेशी एक्सेंट के साथ बोलकर 'सुसाइड अटैक' पर ब्रेनवॉश करता दिख रहा है। वह वीडियो में मरने और मारने पर इस तरह से बात करता नजर आ रहा है कि जैसे मानो कोई बहुत गहरी और विद्वता की बात कर रहा हो। लेकिन असल में वह वीडियो में सुसाइड बॉम्बिंग को ग्लैमराइज़ और उसे जायज ठहराने की कोशिश कर रहा है और युवाओं को बरगला रहा है।

डॉ. उमर कहता है कि जब कोई व्यक्ति यह मान लेता है कि वह एक तय जगह, तय समय पर ज़रूर मरेगा, तो वह मौत के बारे में एक पूर्वधारणा के साथ काम कर रहा होता है। उमर यह भी कहता है कि असल में किसी को नहीं पता मौत कब, कहाँ और किस परिस्थिति में आएगी, इसलिए इस पूरे विचार को अलग तरह से देखना चाहिए। बताया जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले आतंकी डाक्टर उमर ने यह वीडियो बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ऐसा लगता ये वीडियो इसने अस्पताल के कैंपस में किसी कमरे में ही बनाया है।

किस तरह रेडिकलाइज हुआ डॉ. उमर

वीडियो में जिस तरह की मानसिकता डॉ. उमर दर्शा रहा था। उससे जरा सोचिए कि किस तरह से यह डॉक्टर होकर रेडिकलाइज हुआ और आतंक के रास्ते पर चल पड़ा और न सिर्फ खुद को सुसाइड बॉम्बर बना लिया बल्कि कई परिवारों को तबाह कर गया। मतलब इसका कितना गहरा ब्रेनवॉश हुआ होगा। वर्षों की शिक्षा, इतने उच्च स्तर की मेडिकल पढ़ाई और ट्रेनिंग, इस सबके बावजूद इसके दिमाग में इस हद तक ज़हर से भर गया। खुद ब्रेनवाश होकर अब यह वीडियो रिकॉर्ड कर दूसरे युवाओं को भेजकर उनका ब्रेनवाश कर रहा था।

दिल्ली ही नहीं पूरा देश दहल गया

गौरतलब है कि 10 नवम्बर शाम 7 बजे के करीब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार में अचानक ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट ने केवल राजधानी ही नहीं पूरे देश को दहला दिया। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी भीषण और भयानक थी कि वहां अन्य कई गाड़ियां भी चपेट में आईं और आसपास मौजूद दर्जन भर लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए। इसके बाद गृह मंत्रालय दिल्ली ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपी। NIA जांच में यह पता चला कि यह एक आतंकी और आत्मघाती हमले की घटना है। NIA इसमें शामिल संदिग्धों को दबोचने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ देश की अन्य टॉप सुरक्षा एजेंसियां इसके मुख्य साजिशकर्ताओं की पड़ताल में लगी हैं।