पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; इन जिलों के SSP बदले गए, अब किस अफसर की कहां पोस्टिंग, एक नजर में यहां देखिए
Punjab Five IPS Officers Transfers Breaking News
Punjab IPS Transfers: पंजाब सरकार ने मंगलवार शाम पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 5 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जहां इस कड़ी में 3 जिलों के SSP भी बदल गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, अब आईपीएस अखिल चौधरी को SSP श्री मुक्तसरसाहिब से AIG एडमिन ANTF लगाया गया है। इसी तरह आईपीएस सुहैल कासिम को SSP बटाला से एसएसपी अमृतसर रुरल, आईपीएस मेहताब साहिब को SSP एसबीएस नहर से एसएसपी बटाला पोस्ट किया गया है।
वहीं इसी प्रकार आईपीएस तुषार गुप्ता को SSP एसबीएस नगर लगाया गया है। गुप्ता अभी क्राइम विजिलेन्स ब्यूरो पंजाब के जाइंट डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा अभिमन्यु राणा को SSP श्री मुक्तसरसाहिब नियुक्त किया गया है। उनके पास वर्तमान में एआईजी इंटेलीजेन्स पंजाब की ज़िम्मेदारी थी। तब्दील अफसरों से अपनी नई पोस्टिंग जल्द से जल्द जॉइन करने को कहा गया है। आप नीचे दी गई आदेश की आधिकारिक कॉपी देख सकते हैं।
