पुलिस ने ब्लाइंड रॉबरी केस को 6 घंटों में क्रैक कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया

Police Cracked the Blind Robbery Case

Police Cracked the Blind Robbery Case

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार किया पर्स, मोबाइल फोन, असली दस्तावेज और वारदात के समय इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Cracked the Blind Robbery Case: यूटी साउथ डिविजन की हरदम से मुस्तैद रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने ब्लाइंड रॉबरी केस को 6 घंटों में क्रैक कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान कपड़ो की शॉप पर हेल्पर का काम करने वाले स्मॉल फ्लैट धनास निवासी 29 वर्षीय जसकरण उर्फ काला,19 वर्षीय संदीप कुमार,18 वर्षीय गौरव उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी जसकरण के खिलाफ थाना 11,39 और सारंगपुर में अलग अलग मामले दर्ज है। जानकारी के अनुसार पता चला था कि लूटमार की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने उक्त आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।थाना 31 पुलिस की टीम ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर ब्लाइंड रॉबरी केस को 6 घंटों के भीतर सुलझा लिया।इससे पहले थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने अलग अन्य मामले में स्नैचिंग और पर्स चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया था।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गांव फेदा निजामपुर के रहने वाले शिवा ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 19 चंडीगढ़ मार्केट में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करता है। 11 जनवरी 2026 को, अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद,वह अपनी साइकिल से सेक्टर 19 से अपने घर फैदा निजामपुर जा रहा था।जब वह काली बाड़ी लाइट पॉइंट पार करके थोड़ा आगे बढ़ा।तभी तीन युवक बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल पर उसके पास आए और उन तीनों ने उसे पकड़ लिया और थप्पड़ मारा। उनमें से एक ने अपनी जेब से पर्स निकाला जिसमें उसका आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम,कुछ कैश और उसकी दुकान का विजिटिंग कार्ड था। और दूसरे युवक ने उसका रियलमी 3 प्रो मोबाइल छीन लिया और चंडीगढ़ नंबर की मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।