करनाल में कार का ₹70 हजार का चालान; कर रखी थी यह कारस्तानी, ट्रैफिक पुलिस ने अच्छे से सिखा दिया सबक, कट गया रोला!
Karnal Traffic Police Car Challan Rs 70 Thousand News
Karnal Traffic Police: आजकल के युवा भी अपनी एक अलग ही दुनिया में फर्राटा काट रहे हैं। वो रोला जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन कई बार रोला जमाना भारी भी पड़ जाता है। जैसे करनाल में एक युवक को पड़ गया। जिसका करनाल ट्रैफिक पुलिस ने करीब ₹70 हजार का चालान काट दिया। इतनी बड़ी अमाउंट में काटे गए चालान का यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ रोला जमाने के चक्कर में युवक का 70 हजार का चालान कट चुका है। जिसकी पीड़ा अब वही जान रहा होगा।
कार के शीशों पर डार्क ब्लैक फिल्म लगा रखी थी
कार को गैरकानूनी तरीके से मॉडिफाई किया गया था। युवक ने कार के शीशों पर प्रतिबंधित डार्क ब्लैक फिल्म लगा रखी थी। जिसके चलते करनाल ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया और युवक को ₹69,500 का चालान थमा दिया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने अन्य युवाओं के लिए चेतावनी भी जारी की कि वह ऐसा काम कतई न करें। इससे उनकी और औरों की जान को खतरा पैदा हो सकता है। साथ ही साफ-सुथरे और शरीफ व्यक्ति का यह काम नहीं होना चाहिए कि वह कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगवाए। ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं के माता-पिता से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को ऐसा करने से रोकें।
बता दें कि भारत में कार के शीशों पर डार्क ब्लैक फिल्म लगाना या पूरी तरह काले शीशे अवैध और प्रतिबंधित हैं और इस पर भारी जुर्माना लग सकता है। क्योंकि इससे कार चलाते समय दृश्यता (visibility) कम हो जाती है और यह सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए कार खरीदने के बाद अलग से काली फिल्म लगवाना नियमों के खिलाफ है। नियमों को तोड़ने पर चालान तो कटेगा ही, साथ ही एक्सीडेंट होने पर इंश्योरेंस क्लेम मिलने में भी रुकावट आ जाएगी। आपका इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।