हरियाणा में अवैध खनन को लेकर होगी सख्ती, बाॅर्डर पर लगेंगे नाके, मांगे गए 39 पुलिसकर्मी
- By Gaurav --
- Tuesday, 13 Jan, 2026
Haryana to crack down on illegal mining, set up checkpoints at border, 39 policemen requisitioned
हरियाणा में अवैध खनन को रोकने के लिए सख्ती होगी। प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए दूसरे राज्यों के पास बॉर्डर पर नाके लगेंगे। खनन विभाग में पर्याप्त कर्मी नहीं हैं। इस कारण से पुलिस विभाग से डेपुटेशन पर 39 पुलिस कर्मी मांगे गए हैं, जिससे अवैध खनन की निगरानी और बेहतर हो सके।
हरियाणा के खान एवं भूविज्ञान और विकास एवं पंचायती राज मंत्री कृष्णलाल पंवार ने चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकारवार्ता में कई बिंदुओं पर जानकारी दी। खान एवं भूविज्ञान मंत्री पंवार ने बताया कि अवैध खनन की निगरानी की सबसे अधिक आवश्यकता दूसरे राज्यों के पास है।
जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र हैं। इसलिए डेपुटेशन पर 39 पुलिस कर्मी मिलने पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ तालमेल करके निगरानी रखने का कार्य करेंगे। जो पुलिस कर्मी डेपुटेशन पर आएंगे यदि उनकी तैनाती के दौरान कहीं संलिप्तता या शिकायतें मिलेंगी तो उन्हें वापस मूल विभाग में ही भेज दिया जाएगा।