डोनाल्ड ट्रंप का फिर से 'टैरिफ अटैक'; धमकी- किसी भी देश ने अगर ईरान के साथ बिजनेस किया तो उस पर इतना और टैरिफ लगेगा
Donald Trump Announced New Tariff For Trade With Iran Breaking News
Trump New Tariff Announced: ईरान में बड़े पैमाने पर जारी सत्ता विरोधी प्रदर्शन और बढ़ते आंतरिक गतिरोध के बीच अमेरिका ने सीधी नजरें ईरान पर गढ़ाई हुई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान में सीधे सैन्य हस्तक्षेप करने की तैयारी में हैं। मतलब आने वाले समय में ईरान पर एक बार फिर अमेरिकी सैन्य हमले के हालात बनते दिख रहे हैं। लेकिन ईरान पर हमले से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों पर 'टैरिफ अटैक' कर दिया है। 'टैरिफ बाबा' बने घूमे रहे ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों को ईरान के साथ व्यापार करने और टैरिफ लगाने को लेकर धमकाया है।
ईरान के साथ बिजनेस तो 25% और टैरिफ लगेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश अब अमेरिका के साथ होने वाले अपने सभी तरह के व्यापार पर तत्काल प्रभाव से 25% टैरिफ़ चुकाएगा। यानि किसी भी देश पर यह 25% टैरिफ़ अलग से होगा क्योंकि वह ईरान से व्यापार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रुथ पर लिखा, ''तुरंत लागू, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान के साथ बिज़नेस करने वाला कोई भी देश यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के साथ किए जाने वाले किसी भी और सभी बिज़नेस पर 25% का टैरिफ़ देगा। यह ऑर्डर फ़ाइनल और पक्का है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!''

भारत के लिए यह अच्छी खबर नहीं!
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी जिद में भारत पर पहले से ही 50% का टैरिफ लादा हुआ है। वहीं अब ट्रंप का यह नया कदम भारत के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर लेकर नहीं आया है। क्योंकि भारत अभी ईरान से बिजनेस कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के वर्षों में भारत, ईरान के पांच सबसे बड़े व्यापारिक पार्टनर्स में शामिल रहा है। यानि भारत ईरान का टॉप 5 ट्रेडिंग पार्टनर है। जहां ऐसे में ट्रंप के टैरिफ से भारत और ईरान के व्यापारिक सम्बन्धों में बड़ा असर होगा।
इस समय भारत से ईरान को होने वाले प्रमुख निर्यात में चावल, चाय, चीनी, दवाइयाँ, स्टेपल फाइबर और आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी जैसे उत्पाद शामिल हैं। वहीं ईरान से भारत के प्रमुख आयात में सूखे मेवे, रसायन, कांच के उत्पाद शामिल हैं। हालांकि बताया जाता है कि वित्त वर्ष 2024–25 में ईरान से भारत का आयात लगभग 29% घटा है, जबकि निर्यात लगभग स्थिर रहा। जबकि इसी वित्त वर्ष में भारत का ईरान को कुल निर्यात 1.241 अरब डॉलर रहा।
ईरान से तेल लेने को लेकर भी धमका चुके ट्रंप
गौरतलब है कि पिछले साल मई 2025 में ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता विफल रहने के दौरान ट्रंप ने ईरान पर आक्रामक रुख अख़्तियार कर लिया था। जिसके बाद अमेरिका और ईरान में टकराव बढ़ता चला गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने उस दौरान कहा था कि ईरान से तेल या कोई भी पेट्रो केमिकल उत्पादों को खरीदने वाला व्यक्ति या देश अमेरिका के साथ व्यापार नहीं कर पाएगा। साथ ही उसे अमेरिका के कड़े प्रतिबंध झेलने होंगे। ट्रंप साफ कहा था कि, जो भी देश ईरान से तेल खरीदता पाया गया। उस पर अमेरिका अपनी कार्रवाई करेगा।
अमेरिका ने ईरान पर बंकर बस्टर बम गिराए
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को लेकर सिर्फ धमकाने तक ही नहीं रुके। उन्होंने जून 2025 में ईरान पर सैन्य हमले का आदेश दिया। ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर भीषण हवाई हमला किया। ईरान के फोर्डो, नतांज और एस्फाहान परमाणु ठिकानों को अमेरिका ने तबाह कर दिया। अमेरिका ने ईरान पर हमले में बंकर बस्टर बम गिराए। हमले के लिए B-2 Stealth Bomber विमान और लगभग 12 GBU-57 बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया।