Sarpanches in this Haryana district served notices, 4 हरियाणा के इस जिले में सरपंचों को दिया गया नोटिस, 4 FIR दर्ज

हरियाणा के इस जिले में सरपंचों को दिया गया नोटिस, 4 FIR दर्ज

undefined

Sarpanches in this Haryana district served notices, 4

यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रादौर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव पोबारी, उन्हेड़ी, बागवाली और लालछप्पर में विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसके दौरान अवैध खनन के मामलों में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रादौर के एसडीएम Narender Kumar ने बताया कि प्रशासन किसी भी हाल में यमुना नदी क्षेत्र, सरकारी भूमि और पंचायती जमीन पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बीते तीन दिनों में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए यह एफआईआर दर्ज की गई हैं।

सरपंचों को लिखित नोटिस, जिम्मेदारी तय

एसडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि रादौर क्षेत्र के सभी सरपंचों को लिखित नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि उनके गांव में पंचायती या अन्य भूमि पर अवैध खनन पाया गया, तो संबंधित सरपंच के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में कड़ी निगरानी रखें और अवैध खनन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

ओवरलोड वाहनों पर भी सख्ती

अवैध खनन के साथ-साथ ओवरलोडिंग पर भी प्रशासन की पैनी नजर है। रादौर क्षेत्र में तीन स्थानों पर नाकाबंदी कर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है।

अभियान रहेगा जारी

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अवैध खनन और ओवरलोडिंग में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।