First fertiliser freight train arrives at Anantnag Goods Terminal: Agricultural * अनंतनाग गुड्स टमिर्नल पर पहुंची पहली उर्वरक मालगाड़ी : कश्मीर में कृषि आपूर्ति को मिलेगी मजबूती

अनंतनाग गुड्स टमिर्नल पर पहुंची पहली उर्वरक मालगाड़ी : कश्मीर में कृषि आपूर्ति को मिलेगी मजबूती

vewdv

First fertiliser freight train arrives at Anantnag Goods Terminal: Agricultural

जम्मू 13 जनवरी 2026, उत्तर रेलवे का जम्मू मंडल माल ढुलाई के क्षेत्र में निरंतर उपलब्धि हासिल करता जा रहा हैं। दिन प्रतिदिन विभिन्न की वस्तुएं और माल का आगमन जम्मू मंडल में इनवर्ड रैक के माध्यम से हो रहा हैं। आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को एक और बेहतरीन उपलब्धि हासिल करते हुए,  कश्मीर घाटी में कृषि रसद और आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया गया है, जिसके अंतर्गत मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश ) से 21 BCN वैगन की मालगाड़ी अनंतनाग गुड्स टमिर्नल सफलतापूर्वक पहुंचीं। इस 21 BCN वैगन मालगाड़ी में इंडियन पोटाश लिमिटेड का लगभग 1339 टन पीडीएम ( PDM-POTASH DERIVED from MOLASSES ) उर्वरक हैं। इससे कश्मीर घाटी के किसानों को समय पर उर्वरक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जो कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण लाभ को दर्शाएगा। इस टर्मिनल पर उर्वरक मालगाड़ी रैक के सीधे आगमन से सड़क मार्ग से होने वाली परिवहन निर्भरता कम होगी और किसानों को उर्वरक आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस पहल से परिवहन लागत में कमी आने और वितरण प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे अंततः स्थानीय किसानों को गहरा लाभ होगा। 
इसके महत्वपूर्ण लाभ और उपयोगिता पर नजर डालें तो, इससे कश्मीर में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को बुवाई के महत्वपूर्ण समय के दौरान उर्वरकों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

मालगाड़ी द्वारा आए,  थोक माल, विशेषकर उर्वरकों को कुशलतापूर्वक उतारने और भंडारण करने से व्यापारीयों और किसानों को लाभ होगा। यह कृषि क्षेत्र के साथ आर्थिक विकास को भी सुनिश्चित करेगा, स्थानीय बाजारों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में कृषि व्यवस्था भी मजबूत होगी और रसद तथा सबंदृ क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे।

इस एक और ऐतिहासिक उपलब्धि पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल ने कहा, " कि यह मंडल  की लगातार विपणन की कोशिशों से संभव हुआ है, जिससे खाद की लॉजिस्टिक्स सप्लाई चेन से घाटी में बदलाव आएगा और इस दौरान जम्मू मंडल दूसरी बड़ी खाद कंपनियों के भी संपर्क में है ताकि मालगाड़ी रैक सीधे अनंतनाग रेल टर्मिनल तक लाए जा सकें। आगे उन्होंने बताया, कि ऐसी उपलब्धि कश्मीर के लिए कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण क्षण है, इस तरह की पहल बुनियादी ढांचे में सुधार और देश के बाकी हिस्सों के साथ घाटी के एकीकरण को मजबूत करने के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।"

राघवेंद्र सिंह 
जन संपर्क निरीक्षक 
जम्मू मंडल